9 September 2025
Kumar Saket
पैसे कमाने के साथ उसे सही से मैनेज करना भी बेहद जरूरी है. ये 7 टाइमलेस फाइनेंशियल रूल्स आपको आसान और प्रैक्टिकल तरीके देंगे अपनी बचत, निवेश और खर्च को स्मार्टली मैनेज करने के लिए. इन रूल्स को फॉलो करके आप लंबे समय में स्थिर और सुरक्षित वित्तीय भविष्य बना सकते हैं.
ये रूल जल्दी बताता है कि आपका पैसा कितने सालों में डबल हो जाएगा. उदाहरण के लिए, अगर आपको 12% रिटर्न मिलता है, तो आपका पैसा लगभग 6 साल में डबल हो जाएगा. यह निवेश के लिए लंबी अवधि की योजना बनाने में मदद करता है.
Rule of 72
यह दिखाता है कि महंगाई कितनी तेजी से आपकी खरीदने की शक्ति को कम करती है. उदाहरण के लिए, 7% की सालाना महंगाई दर पर आपके पैसों का मूल्य लगभग 10 साल में आधा हो जाएगा. यह रूल निवेश और बचत में इंफ्लेशन को ध्यान में रखने में मदद करता है.
Rule of 70
रिटायरमेंट के दौरान सुरक्षित निकासी के लिए यह रूल है. आप अपने रिटायरमेंट फंड का सालाना केवल 4% निकाल सकते हैं ताकि फंड जल्दी खत्म न हो. उदाहरण के लिए, ₹1 करोड़ के फंड से ₹4 लाख सालाना निकासी सुरक्षित मानी जाती है.
रिटायरमेंट प्लानिंग
उम्र के हिसाब से एसेट अलोकेशन तय करने का आसान तरीका है. उदाहरण के लिए, अगर आपकी उम्र 30 साल है, तो पोर्टफोलियो में 70% इक्विटी और 30% डेट होना चाहिए. यह जोखिम और रिटर्न के बीच संतुलन बनाने में मदद करता है.
Age Rule से एसेट अलोकेशन
आपको निवेश से मिलने वाले रिटर्न की वास्तविक उम्मीद तय करने में मदद करता है. इस रूल के अनुसार, इक्विटी से लगभग 10%, डेट से 5% और सेविंग्स से 3% रिटर्न की अपेक्षा रखी जाती है. यह तरीका आपके निवेश पोर्टफोलियो को संतुलित और व्यवस्थित बनाता है.
10, 5, 3 Rule
इनकम का सही अलोकेशन करने के लिए. अपनी इनकम का 50% जरूरत पर, 35% इच्छाओं पर और 15% सेविंग्स या निवेश में लगाएं. यह बजट और वित्तीय अनुशासन बनाए रखने में मदद करता है.
50-35-15 Rule
आपातकालीन खर्चों के लिए 6 महीने का फंड हमेशा तैयार रखें. उदाहरण के लिए, अगर आपकी मासिक खर्च ₹50,000 है, तो फंड ₹3,00,000 होना चाहिए. इससे आपको अचानक आने वाली वित्तीय मुश्किलों से निपटने में मदद मिलती है.
6X Emergency Fund Rule