रतन टाटा से मीरा नायर तक, हार्वर्ड में पढ़े हैं ये भारतीय

20  July 2025

Satish Vishwakarma

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी सिर्फ एक संस्थान नहीं, बल्कि कितनों का सपना है. अमेरिका के मैसाचुसैट्स में स्थित यह यूनिवर्सिटी दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित संस्थाओं में गिनी जाती है. ऐसे में आइए जानते हैं उन भारतीयों को  जिन्होंने यहां पढ़ाई की. 

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी 

राहुल बजाज को भारत सरकार ने पद्म भूषण से सम्मानित किया था. वह 1965 में बजाज ग्रुप से जुड़े और पांच दशकों तक इस कंपनी में अहम भूमिकाएं निभाईं. उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए किया है.

राहुल बजाज 

 भारत के जाने-माने उद्योगपति और परोपकारी शख्स रतन टाटा ने कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर की पढ़ाई की और फिर हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एडवांस मैनेजमेंट प्रोग्राम पूरा किया.

रतन टाटा

मीरा नायर ने फिल्म और कला के क्षेत्र में भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर रोशन किया. उन्हें हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से वीजुअल और एनवायरमेंटल स्टडीज में मास्टर डिग्री के लिए स्कॉलरशिप मिली थी. 

मीरा नायर 

आशीष नंदा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद के पूर्व डायरेक्टर रह चुके हैं. उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में एमए और बिजनेस इकोनॉमिक्स में पीएचडी की डिग्री प्राप्त की है.

आशीष नंदा 

कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली से स्नातक के बाद उन्होंने हार्वर्ड लॉ स्कूल से एलएलएम की डिग्री हासिल की है. 

कपिल सिब्बल

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला पाना किसी सपने के सच होने जैसा है. इन भारतीयों ने अपने कड़े परिश्रम और प्रतिभा से हार्वर्ड में जगह बनाई

दुनिया में कमाया नाम