Google Maps में आया Gemini: ये हैं नेविगेशन को बदलने वाले 6 बड़े अपडेट्स 

09/11/2025

SATISH VISHWAKARMA 

Google India ने अपने यूजर्स के लिए एक बड़ा बदलाव लाया है. अब Google Maps में शामिल हुआ है Gemini AI, जो यात्रा को बनाएगा पहले से ज्यादा स्मार्ट और स्थानीय जरूरतों के मुताबिक. इस अपडेट में शामिल हैं कई नई AI-पावर्ड फीचर्स.

 Google Maps

अब यूजर्स सिर्फ Ok Google बोलकर ही नेविगेट कर सकते हैं. Gemini आपके सवालों का जवाब देगा, आस-पास के स्थान बताएगा और आपकी लोकेशन शेयर करेगा वो भी बिना स्क्रीन टच किए.

 Gemini से  हैंड्स-फ्री एक्सप्लोरेशन

यात्रा शुरू करने से पहले अब Gemini आपको बताएगा जगहों के बारे में रियल-टाइम टिप्स. जैसे कि पार्किंग कहां मिलेगी, कौन-सा डिश सबसे पॉपुलर है या किसी जगह की खासियत क्या है. अब लंबी रिव्यू स्क्रॉल करने की जरूरत नहीं.

ट्रिप से पहले स्मार्ट लोकल इनसाइट्स

भारत के राइडर्स के लिए खास फीचर अब आप अपने टू-व्हीलर के लिए कस्टम नेविगेशन आइकन चुन सकते हैं. चाहे स्कूटर हो या बाइक, अब हर ट्रिप में होगा पर्सनल टच और मजेदार अनुभव.

टू-व्हीलर के लिए कस्टम नेविगेशन

अब ट्रैफिक जाम और रोडब्लॉक की जानकारी आपको तब भी मिलेगी जब ऐप एक्टिव न हो. यह फीचर मेट्रो सिटीज के व्यस्त रूट्स पर सफर को बनाएगा और भी स्मूथ.

 ऑफलाइन भी मिलेंगी ट्रैफिक अलर्ट्स

Google Maps अब पहले से चेतावनी देगा एक्सीडेंट-प्रोन जोन की. NHAI के साथ मिलकर Google अब दिखाएगा असली और रियल-टाइम रोड अपडेट्स. जैसे मेंटेनेंस, डायवर्जन और क्लोजर. हाईवे पर फ्यूल स्टेशन और रेस्ट स्टॉप्स की जानकारी भी मिलेगी.

 AI से बढ़ेगी रोड सेफ्टी

Google Maps का यह नया अपडेट सिर्फ टेक अपग्रेड नहीं, बल्कि एक बड़ा बदलाव है. अब हर सफर होगा ज्यादा स्मार्ट, सुरक्षित और लोकल जरूरतों के हिसाब से डिजाइन किया गया. Gemini बना रहा है इंडिया के नेविगेशन को नए युग का हिस्सा.

 भारत के लिए बना स्मार्ट नेविगेशन