16/09/2025
VIVEK SINGH
पैसे से पैसा बनाने की असली शुरुआत बचत से होती है. अगर आप कमाई का हिस्सा बचा नहीं पाएंगे तो निवेश नहीं कर पाएंगे. नियमित बचत से ही आपके पास अमीरी की पहली सीढ़ी तैयार होती है.
72 का रूल बताता है कि आपकी इन्वेस्टमेंट कितने समय में दोगुनी होगी. बस ब्याज दर को 72 से डिवाइड करें और समय निकालें. यह नियम निवेश की प्लानिंग के लिए बेहद असरदार साबित होता है.
72 का नियम
रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए 4% का नियम बहुत जरूरी है. इस नियम के अनुसार आप हर साल अपनी बचत का केवल 4% ही खर्च करें. इससे आपकी सेविंग लंबे समय तक टिकाऊ बनी रहती है.
4% का रूल
10x का रूल कहता है कि अपने लक्ष्य को 10 गुना बड़ा बनाएं. अगर आप 5 लाख रुपये कमाना चाहते हैं, तो 50 लाख का टारगेट रखें. यह नियम बड़ा सोचने और मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है.
10x सोच का नियम
किसी भी निवेश से कम से कम तीन गुना रिटर्न मिलना चाहिए. जैसे अगर आपने 1 लाख रुपये निवेश किया है तो कम से कम 3 लाख रुपये वापस मिलना चाहिए. यह रूल निवेश में रिस्क और रिवार्ड को बैलेंस करता है.
3x रिटर्न का रूल
इन गोल्डन रूल्स को अपनी कमाई, खर्च और बचत की आदतों में शामिल करें. 72 से इन्वेस्टमेंट डबल होने का समय देखें, 4% से रिटायरमेंट प्लान करें और 10x व 3x से बड़े लक्ष्य तय करें.
नियमों को कैसे अपनाएं?
इंपल्सिव शॉपिंग बजट बिगाड़ सकती है. अगर कोई ऑफर देखकर पैसा खर्च करने का मन हो, तो 30 दिन इंतजार करें. यह आदत आपको सोच-समझकर खर्च करना सिखाएगी और ज्यादा बचत करने में मदद करेगी.
30 दिन का बचत नियम
अमीर बनने का असली मंत्र है बचत, निवेश और पैसों का सही प्रबंधन. गोल्डन रूल्स को फॉलो करके आप न सिर्फ फाइनेंशियल सिक्योरिटी पा सकते हैं, बल्कि अपने बड़े-बड़े सपनों को भी पूरा कर सकते हैं.
अमीर बनने का असली मंत्र