दिल्ली NCR में कितने शहर हैं शामिल ?

24/10/2025

Pradyumn Thakur

नेशनल कैपिटल रीजन (NCR) एक खास क्षेत्र है जो दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCT-दिल्ली) को केंद्र में रखकर बनाया गया है.

नेशनल कैपिटल रीजन

इसमें हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ जिले शामिल हैं. यह पूरा क्षेत्र 55083 वर्ग किलोमीटर में फैला है.

इन राज्यों से मिलकर बना है

दिल्ली का NCT क्षेत्र 1483 वर्ग किलोमीटर में है. यह NCR का मुख्य हिस्सा है.

इतना हिस्सा है शामिल

हरियाणा का हिस्सा 25327 वर्ग किलोमीटर है. इसमें फरीदाबाद, गुरुग्राम, नूंह, रोहतक, सोनीपत शामिल है.

हरियाणा

इसके अलावा रेवाड़ी, झज्जर, पानीपत, पलवल, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, जींद और करनाल जैसे 14 जिले हैं.

ये शहर भी शामिल

उत्तर प्रदेश का हिस्सा 14826 वर्ग किलोमीटर है. इसमें मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, बागपत, हापुड़, शामली और मुजफ्फरनगर जैसे 8 जिले हैं.

उत्तर प्रदेश

राजस्थान का हिस्सा 13447 वर्ग किलोमीटर है. इसमें अलवर और भरतपुर दो जिले शामिल हैं.

राजस्थान