25/09/2025
Satish Vishwakarma
त्योहार का सीजन आ गया है. दिवाली और दशहरा के इस फेस्टिवल में शॉपिंग का भी सीजन शुरू हो गया है. अगर आप इस सीजन ऑनलाइन शॉपिंग करने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा ध्यान देकर शॉपिंग करें.
कई बार ऑनलाइन ऑफर के चक्कर में लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार हो जाते हैं. ऐसे में अगर आप इस सीजन में स्कैमर से बचकर शॉपिंग करना चाहते हैं, तो इन तरीकों से बच सकते हैं.
हो सकते हैं ठगी का शिकार
कभी भी शॉपिंग करते वक्त जिस भी प्लेटफॉर्म से आप शॉपिंग कर रहे हैं, वहां की ऑफिशियल साइट से ही शॉपिंग करें. किसी दूसरे लिंक के जरिए शॉपिंग न करें. इससे आपके डेटा चोरी होने की संभावना बढ़ सकती है.
ऑफिशियल साइट से करें शॉपिंग
किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करके शॉपिंग करने से बचें. इसके अलावा पेमेंट करते वक्त URL और सिक्योरिटी सर्टिफिकेट जरूर चेक करें.
ध्यान देकर लिंक पर क्लिक करें
ऑनलाइन ठगी से कैसे बचें
अगर किसी एड में ज्यादा छूट दिखाई दे रही हो, तो उसके झांसे में न आएं. ज्यादातर प्रोडक्ट्स को कैश ऑन डिलीवरी (COD) पर ही ऑर्डर करें.
न आएं झांसे में
क्विक हील AntiFraud.AI जैसे सिक्योरिटी टूल्स का इस्तेमाल करें ताकि खतरनाक लिंक और छिपे हुए स्कैम पकड़ में आ सकें. फ्री गिफ्ट, लकी ड्रा जैसी स्कीम्स पर सोच-समझकर ही क्लिक करें.
टूल्स का करें इस्तेमाल
फेस्टिव सेल के दौरान फर्जी वेबसाइट्स, फिशिंग लिंक, फर्जी QR कोड और नकली सपोर्ट नंबर तेजी से एक्टिव हो जाते हैं. डीपफेक वीडियो और नकली मैसेज के जरिए, खासतौर पर अमेजन जैसी ब्रांड्स की आड़ में, स्कैमर्स ठगी कर लेते हैं.
कैसे निशाना बनाते हैं स्कैमर्स?
ऑनलाइन ठगी के मामलों में QR कोड स्कैम काफी बढ़ गया है. कई बार ऑनलाइन शॉपिंग करते हुए आपको QR कोड पर पैसे भेजने को कहा जाता है, लेकिन असल में जब आप QR कोड स्कैन करके अपना UPI पिन डालते हैं, तो आपका पैसा उनके अकाउंट में चला जाता है.
QR कोड से रहें सावधान