स्कूल-कॉलेज की हाई फीस से ना हो परेशान; यहां करें निवेश, हो जाएं टेंशन फ्री

1 September 2025

Kumar Saket

स्कूल-कॉलेज की बढ़ती फीस कभी-कभी आपके लिए परेशानी का सबब बन जाती है, पर परेशान ना हों. सही निवेश और वित्तीय योजना से आप तनावमुक्त रह सकते हैं. सुकन्या समृद्धि, SIP, FD जैसे विकल्पों में निवेश करें, स्कॉलरशिप का लाभ उठाएं, और फालतू खर्चों में कटौती करें. पहले से फंड बनाएं, महंगाई के हिसाब से बजट अपडेट करें, और टैक्स बचत का फायदा लें. इन सभी तरीकों से बच्चों का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं.

स्कूल-कॉलेज फीस

स्कूल-कॉलेज की फीस के लिए पहले से योजना बनाएं. 2-3 महीने पहले फंड तैयार करें ताकि भुगतान के समय तनाव ना हो. इससे वित्तीय बोझ कम होगा और बजट बना रहेगा.

जल्द बनाएं फंड

फीस के लिए FD, SIP, सुकन्या समृद्धि योजना, या चाइल्ड यूलिप प्लान में निवेश करें. सुकन्या समृद्धि में 250 रुपये से शुरूआत और 8.50% ब्याज से फंड जेनरेट कर सकते हैं.

चुनें ये विकल्प

स्कूल-कॉलेज के फीस स्ट्रक्चर को समझें. कुछ मासिक, कुछ तीन महीने पर फीस लेते हैं. अपने बजट के अनुसार सही विकल्प चुनें ताकि वित्तीय योजना बनी रहे और अतिरिक्त बोझ ना पड़े.

फीस स्ट्रक्चर का रखें ध्यान

कई स्कूल-कॉलेज योग्यता आधारित स्कॉलरशिप देते हैं. इनका लाभ उठाकर ट्यूशन फीस कम किया जा सकता है. स्कूल की स्कॉलरशिप नीतियों की जानकारी लें, इससे बचत बढ़ेगी और वित्तीय दबाव कम होगा.

स्कॉलरशिप का लाभ  लें

महंगाई की दर हर साल बदलती है. अपने बजट को इसके अनुसार अपडेट करें. इससे फंड की कमी नहीं होगी और आप स्कूल-कॉलेज की फीस के लिए हमेशा तैयार रहेंगे.

महंगाई के हिसाब से बदलें बजट

सेक्शन 80C के तहत ट्यूशन फीस पर 1.5 लाख तक टैक्स छूट पा सकते हैं. शिक्षा भत्ते से प्रति बच्चे 100 रुपये/माह और होस्टल फीस पर 300 रुपये/माह की छूट का लाभ भी लिया जा सकता है.

ट्यूशन फीस पर टैक्स छूट