कम क्रेडिट स्कोर पर पर्सनल लोन कैसे लें? जानें मंजूरी बढ़ाने के तरीके

11 /10/2025

अगर आपका क्रेडिट स्कोर 575 है और आप दिवाली जैसे खर्चों के लिए पर्सनल लोन लेना चाहते हैं, तो यह थोड़ा मुश्किल हो सकता है. लेकिन सही प्लानिंग और भरोसेमंद लेंडर चुनकर आप लोन अप्रूवल की संभावना बढ़ा सकते हैं.

क्रेडिट स्कोर

आमतौर पर 650 से नीचे का क्रेडिट स्कोर लो माना जाता है. ऐसे में बैंक या NBFC आपकी लोन एप्लिकेशन को रिस्क मानते हैं. नतीजा, लोन मिलना कठिन हो जाता है, ब्याज दरें बढ़ जाती हैं और शर्तें सख्त हो जाती हैं.

क्यों मुश्किल है?

अगर आपका स्कोर कम है तो सेक्योर लोन यानी गारंटी या कोलेटरल वाला लोन लें. इससे बैंक को भरोसा मिलता है कि वे सुरक्षित हैं. वहीं, किसी भरोसेमंद और अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री वाले को-एप्लिकेंट या गारंटर के साथ लोन लेने से अप्रूवल के चांसेज बढ़ जाते हैं.

 को-एप्लिकेंट का सहारा लें

हमेशा RBIरेगुलेटेड लेंडर्स से ही लोन लें. RBI की वेबसाइट पर करीब 1,600 डिजिटल लेंडिंग ऐप्स लिस्टेड हैं जो वैध हैं. समय पर EMI चुकाना क्रेडिट स्कोर सुधारने की सबसे जरूरी आदत है.

 सिर्फ रेगुलेटेड लेंडर से ही लोन लें

सैलरी स्लिप्स, इनकम सर्टिफिकेट और बैंक स्टेटमेंट जैसे डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें. छोटी लोन अवधि चुनें ताकि लेंडर को कम रिस्क दिखे. उतना ही लोन लें जितना आप आराम से चुका सकें.

 जरूरी दस्तावेज तैयार रखें

नया लोन लेने से पहले पुराने कर्ज या बकाया को खत्म करें. अनावश्यक प्रोडक्ट या सर्विस के लिए कर्ज न लें. इससे आपकी वित्तीय स्थिति और क्रेडिट रिपोर्ट दोनों बिगड़ सकते हैं.

नया कर्ज लेने से बचें और पुराना चुकाएं

अगर लोन की शर्तें या ब्याज दर समझ नहीं आ रही हैं, तो बैंक के कस्टमर सपोर्ट या किसी सर्टिफाइड फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें. यह कदम आपको गलत लोन ट्रैप से बचा सकता है.

 फाइनेंशियल सलाह जरूर लें