21 August 2025
Satish Vishwakarma
सबसे पहले हमें यह जानना चाहिए कि हमारा क्रेडिट स्कोर अभी कितना है. इसके लिए क्रेडिट रिपोर्ट की एक कॉपी लें और ध्यान से चेक करें. छोटे-छोटे गलती जैसे गलत बकाया बिल या आपके नाम पर कोई ऐसा अकाउंट जो आपका नहीं है, आपके स्कोर को कम कर सकता है.
क्रेडिट कार्ड और लोन के बिल समय पर चुकाना सबसे बड़ा संकेत होता है कि आप भरोसेमंद हैं. बकाया EMI, कार्ड ड्यू या यूटिलिटी बिल चुकाएं. आप पेमेंट ऑटोमैटिक कर सकते हैं या रिमाइंडर सेट कर सकते हैं.
समय पर सभी बकाया चुकाएं
ज्यादा क्रेडिट कार्ड यूज करना लोन देने वालों को ये दिखाता है कि आप पैसों के दबाव में हैं. कोशिश करें कि कार्ड का इस्तेमाल 30 फीसदी से कम हो. उदाहरण के लिए अगर लिमिट 1,00,000 रुपये है, तो खर्च 30,000 हजार से कम रखें.
क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कम करें
नए लोन या कार्ड के लिए बार-बार आवेदन करने से आपके स्कोर पर निगेटिव असर पड़ सकता है. पहले अपने पुराने लोन और बिल सही से चुकाएं, फिर नए लोन के लिए अप्लाई करें.
नए कर्ज से फिलहाल बचें
छोटे-छोटे खर्च करें और समय पर चुकाएं. इससे आपकी फाइनेंशियल डिसिप्लिन दिखती है और बैंक आपको भरोसेमंद मानेंगे.
पुराने लोन और कार्ड का सही इस्तेमाल दिखाएं
क्रेडिट स्कोर सुधारने में समय लगता है. लगातार बिल चुकाना, गलतियों सुधारना, कार्ड का सही इस्तेमाल और नए कर्ज से बचना, ये सब मिलकर आपकी प्रोफाइल मजबूत बनाते हैं.
फाइनेंशियल प्रोफाइल बनाएं