इन आदतों को बदल दें, कार खुद देने लगेगी बेहतर माइलेज

15 August 2025

Satish Vishwakarma 

पिछले कुछ सालों में ईंधन की कीमतें आसमान छू रही हैं. लेकिन कुछ आसान आदतें अपनाकर आप अपनी कार का माइलेज बढ़ा सकते हैं और जेब पर बोझ कम कर सकते हैं.

बचत करें स्मार्ट तरीकों से

अगर आपकी कार में क्रूज कंट्रोल है, तो हाईवे पर इसका इस्तेमाल करें. इससे कार एक तय स्पीड पर चलेगी, अनावश्यक ब्रेक और एक्सेलेरेशन कम होंगे, और फ्यूल बचेगा.

 क्रूज कंट्रोल का सही इस्तेमाल

सुबह के समय ईंधन का घनत्व ज्यादा होता है, यानी आपको थोड़ी ज्यादा मात्रा मिल सकती है. इसलिए कोशिश करें कि फ्यूल भरवाने का समय सुबह रखें.

सुबह भरवाएं ईंधन

अचानक तेज गति पकड़ना या जोर से ब्रेक लगाना फ्यूल खपत बढ़ा देता है. धीरे-धीरे स्पीड बढ़ाएं और समय पर ब्रेक लगाएं, माइलेज भी बढ़ेगा और कार की उम्र भी.

स्मूथ ड्राइविंग करें

समय-समय पर इंजन ट्यून-अप करवाएं. सीएनजी कारों में स्पार्क प्लग का गैप कम रखें ताकि गैस पूरी तरह जले और माइलेज बढ़े.

इंजन की नियमित जांच करें

कार में अनावश्यक भारी सामान न रखें. ज्यादा वजन होने पर इंजन को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, जिससे फ्यूल खपत बढ़ जाती है.

 अनावश्यक भार हटाएं

कार का माइलेज रिकॉर्ड रखें और देखें कि कौन-सी आदतें इसे प्रभावित कर रही हैं. जैसे- ज्यादा एसी इस्तेमाल या स्पीड में उतार-चढ़ाव.

माइलेज ट्रैक करें

इन 5 आसान आदतों को अपनाकर आप पेट्रोल-डीजल में अच्छी-खासी बचत कर सकते हैं. आज से ही बदलाव शुरू करें और माइलेज में फर्क देखें.

थोड़ा ध्यान, बड़ी बचत