अपने पैसे का स्मार्ट प्लान कैसे बनाएं

16 August 2025

Satish Vishwakarma 

हमें पता होना चाहिए कि पैसों से हम क्या हासिल करना चाहते हैं. चाहे हम खुद प्लान बना रहे हों या किसी फाइनेंशियल एडवाइजर की मदद ले रहे हों, सबसे पहले अपने छोटे, मीडियम और लॉन्ग टर्म के लक्ष्य लिखें. 

लक्ष्य तय करें

अपनी मौजूदा संपत्ति और कर्ज को जानना जरूरी है. इसके लिए अपने सभी बैंक और निवेश खाते, प्रॉपर्टी और कीमती सामान की लिस्ट बनाएं और उसमें से कर्ज घटाएं. यही आपका नेट वर्थ है. 

 अपनी संपत्ति जानें

आपका बजट दिखाता है कि हर महीने पैसा कहां जा रहा है और कहां कटौती की जा सकती है. खर्चों को दो हिस्सों में बांटें.

बजट और कैश फ्लो का प्लान 

हर कर्ज बुरा नहीं होता. होम लोन जैसी लोन आपके क्रेडिट स्कोर को बढ़ा सकती है, लेकिन क्रेडिट कार्ड जैसी हाई-इंटरेस्ट कर्ज बोझ बन सकती है. हाई इंटरेस्ट रेट वाले कर्ज को जल्द चुकाने की प्लानिंग करें और तय करें कि हर महीने बजट का एक हिस्से से उसे चुकाएं.  

कर्ज को संभालें

रिटायरमेंट के लिए अनुमानित रूप से अपनी मौजूदा इनकम का 80 फीसदी रखने की बात होती है, लेकिन वास्तविकता में स्वास्थ्य खर्च, यात्रा, और बच्चों या रिश्तेदारों की मदद भी जोड़नी पड़ सकती है.  

रिटायरमेंट के लिए तैयारी

नौकरी चले जाने या मेडिकल बिल जैसी अनचाही परिस्थितियों में इमरजेंसी फंड काम आता है. कम से कम तीन महीने, बेहतर छह महीने के खर्च जितना पैसा अलग रखें. 

इमरजेंसी फंड

बीमा आपकी वित्तीय सुरक्षा के लिए जरूरी है, लेकिन ओवरपेड न करें. हेल्थ, डिसेबिलिटी, ऑटो और होम/रेंटर्स बीमा लें. जिनके परिवार पर आप निर्भर हैं, उनके लिए लाइफ इंश्योरेंस भी आवश्यक है.

इंश्योरेंस कवरेज