क्रेडिट कार्ड से कैसे भरें घर का किराया, जानें तरीका 

10 August 2025

Satish Vishwakarma 

क्रेडिट कार्ड आज के समय में हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया है. आइए जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड से घर का किराया कैसे भर सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड

आमतौर पर हम क्रेडिट कार्ड से खरीदारी और भुगतान करते हैं, लेकिन कुछ तरीकों से आप अपने घर का किराया भी क्रेडिट कार्ड से जमा कर सकते हैं. 

घर का किराया

रेंट पेमेंट सर्विस जैसे PayZapp, CRED, या Freecharge का चयन करें। ये प्लेटफॉर्म क्रेडिट कार्ड से किराया भुगतान करने की सुविधा देते हैं.

सही प्लेटफॉर्म चुनें

यह प्लेटफॉर्म आपको समय पर रिमाइंडर देते हैं और साथ ही रिवॉर्ड्स जैसे फायदे भी प्रदान करते हैं. 

क्या होगा फायदा? 

इसके लिए आपको अपना KYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी. साथ ही सभी जरूरी नियम और शर्तें माननी होंगी ताकि आपका अकाउंट सुरक्षित और सही तरीके से एक्टिवेट हो सके.

क्या करना होगा? 

अपने मकान मालिक को बेनिफिशियरी के रूप में जोड़ें. उनकी बैंक डिटेल्स जैसे अकाउंट नंबर और IFSC कोड सही-सही भरें. किसी भी गलती से बचने के लिए सबमिशन से पहले डिटेल्स जरूर दोबारा जांच लें.

लैंडलॉर्ड की जानकारी

रेंट एग्रीमेंट के अनुसार सटीक रेंट अमाउंट डालें और सबमिट करें. इससे मकान मालिक के बैंक अकाउंट में सही राशि ट्रांसफर होगी. 

रेंट की राशि डालें

अब क्रेडिट कार्ड से ट्रांजैक्शन पूरा करें। प्रोसेसिंग फीस का ध्यान रखें, जो आमतौर पर रेंट की राशि का 1 फीसदी से 3 फीसदी तक होती है. यह फीस अलग-अलग फाइनेंशियल संस्थानों के हिसाब से अलग हो सकती है.

पेमेंट करें