28/11/2025
Kumar Saket
इस दुनिया में हर कोई अमीर बनना चाहता है, लेकिन अमीर बनने के लिए क्या करें ये कुछ ही लोगों को पता है. पैसे किसी पेड़ पर भी उगते कि एक दिन में तोड़ा जा सकता है. इसके लिए SIP एक आसान तरीका है, जिसमें लगातार निवेश से पैसे करोड़ों तक का फंड तैयार किया जा सकता है. मासिक 8,000-10,000 रुपये के निवेश कर 15-20 साल में 2-5 करोड़ का फंड बनाया जा सकता है.
इक्विटी फंड्स ज्यादा रिटर्न देते हैं लेकिन उनसे जोखिम भी होता है. इंडेक्स फंड्स और हाइब्रिड फंड्स इनवेस्टर के लिए सुरक्षित विकल्प हैं. निवेश को डाइवर्सिफाई करना लाभदायक रहता है.
सही फंड का चुनाव क्यों जरूरी है?
अगर आप हर महीने 8,000 रुपये 12% वार्षिक दर से 15 साल निवेश करते हैं तो आपकी कुल पूंजी लगभग 51.2 लाख रुपये हो सकती है. निवेश 9,000 रुपये महीने के निवेश से 20 साल में म्यूचुअरिटी वैल्यू 1.12 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है. वहीं हर महीने 10,000 रुपये निवेश और 12% की दर से 20 साल में 1.25 करोड़ की पूंजी बनती है.
₹8000-10000 निवेश
सालाना 10% की वृद्धि के साथ निवेश (टॉप-अप SIP) करने से 25 साल में 5 करोड़ रुपये तक संपत्ति बन सकती है. यह तरीका सैलरी बढ़ते रहने पर निवेश बढ़ाने में मदद करता है.
टॉप-अप SIP से बढ़ाएं फंड
SIP से मिले लाभ पर टैक्स देना होता है, लेकिन ELSS फंड्स में टैक्स बचत का विकल्प भी होता है. बाजार की उतार-चढ़ाव को ध्यान में रखकर ही निवेश जारी रखें.
टैक्स की समझ और नियम