14/09/2025
Satish Vishwakarma
हर खरीदारी पर बैंक Reward Points देते हैं. इन्हें बाद में अलग-अलग तरीकों से भुनाया जा सकता है. लेकिन हर बैंक का रिडेम्पशन वैल्यू अलग होता है.
सबसे आसान तरीका है Cashback. कुछ पॉइंट्स सीधे आपके क्रेडिट कार्ड बिल से एडजस्ट हो जाते हैं. जैसे 4 पॉइंट्स 1 रुपये के बराबर हो सकते हैं.
कैशबैक से रिडीम करें
Amazon, Flipkart या दूसरे ब्रांड्स के गिफ्ट वाउचर और प्रोडक्ट्स भी पॉइंट्स से खरीदे जा सकते हैं. फेस्टिवल सीजन में वैल्यू ज्यादा मिलती है.
शॉपिंग और वाउचर में इस्तेमाल
Flights, Hotels या Holiday Packages बुक करने के लिए भी पॉइंट्स यूज कर सकते हैं. कुछ बैंक एयरलाइन लॉयल्टी प्रोग्राम्स में भी ट्रांसफर की सुविधा देते हैं.
ट्रैवल बुकिंग में फायदा
कुछ बैंक Utility Bills, Recharge या EMI Payment के लिए भी पॉइंट्स इस्तेमाल करने देते हैं. हालांकि वैल्यू यहां थोड़ी कम होती है.
बिल और EMIs भरने में पॉइंट्स
रिवार्ड्स प्वाइंट्स की वैधता 2 से 3 साल होती है. अगर समय पर यूज नहीं किया तो Expire हो जाते हैं. बैंक हर रिडेम्पशन पर 50 से 100 रुपये चार्ज भी ले सकते हैं.
ध्यान रखने वाली बातें
सबसे अच्छा फायदा कैशबैक और ट्रैवल बुकिंग में मिलता है. एक्सपायरी डेट का ध्यान रखें और फेस्टिव ऑफर्स के समय रिडीम करें.
Points का Smart Use कैसे करें?