3 August 2025
Satish Vishwakarma
आपने कभी सोचा है कि आपकी चैटजीपीटी की बातचीत कोई और गूगल पर पढ़ सकता है. जी हां, अगर आपने कभी बातचीत को शेयर किया है, तो वो गूगल सर्च में आ सकती है.
ChatGPT में जब कोई यूजर अपनी बातचीत को शेयर करता है, तो उसे एक public लिंक मिल जाता है. अब अगर कोई इस लिंक को इंटरनेट पर डाल दे तो वह Google द्वारा index हो सकता है. यानी Google उसे सर्च में दिखा सकता है.
गूगल पर कैसे दिखती है?
ChatGPT की बातचीत तब ही सार्वजनिक होती है जब आप शेयर बटन दबाते हैं. ब्राउजर में यह बटन ऊपर दाईं ओर दिखता है. मोबाइल ऐप में चैट मॉडल के नाम पर टैप करके शेयर का विकल्प मिलता है.
कौन-सी बातचीत पब्लिक हो सकती
जब आप किसी चैट को शेयर करते हैं, तो ChatGPT एक URL लिंक बनाता है. इस लिंक को कोई भी खोल सकता है. यानी आपकी चैट अब पब्लिक हो गई.
क्या करें
हालांकि स्क्रीन पर एक चेतावनी आती है, लेकिन ये साफ नहीं बताया जाता कि वह गूगल सर्च में भी आ सकती है.
हालांकि मिलती है चेतावनी
जी हां, अगर आपने शेयर किया हुआ लिंक गूगल तक पहुंचा, तो वह उसे इंडेक्स कर सकता है. यानी आपकी बातचीत गूगल सर्च में किसी कीवर्ड से मिलान होने पर दिखाई दे सकती है.
क्या गूगल इस बातचीत को इंडेक्स करता है?
शेयर बटन का इस्तेमाल तभी करें जब जरूरी हो. किसी भी लिंक को दूसरों के साथ साझा करने से पहले सोचें कि आप क्या जानकारी दे रहे हैं. निजी या संवेदनशील जानकारी कभी शेयर न करें.
क्या करें कि बातचीत निजी रहे?
घबराएं नहीं! अगर आपने शेयर कर भी दिया है, तो उसके बाद की बातचीत उस लिंक में शामिल नहीं होगी. आप चाहें तो उस लिंक को डिलीट या अनशेयर नहीं कर सकते, लेकिन उस चैट को फिर से एडिट नहीं किया जा सकता.
गलती से शेयर हो जाए तो क्या करें?