FD से बेहतर रिटर्न चाहिए, तो इन 5 स्कीमों में लगा सकते हैं पैसा; मिलेगा 11% तक रिटर्न

011/11/2025

Kumar Saket

आज की बदलते आर्थिक माहौल में सिर्फ फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर निर्भर रहना समझदारी नहीं मानी जा रही. FD सुरक्षित जरूर है, लेकिन लंबी अवधि में धन बढ़ाने का सबसे अच्छा जरिया नहीं. ऐसे में निवेशकों को उन विकल्पों पर भी नजर डालनी चाहिए जो ज्यादा रिटर्न और बेहतर डाइवर्सिफिकेशन देते हैं.

फिक्स्ड डिपॉजिट

केंद्रीय सरकार के बॉन्ड लगभग जोखिम-मुक्त माने जाते हैं और स्थिर रिटर्न देते हैं. RBI के Floating Rate Savings Bonds (FRSBs) पर अभी 8.05% ब्याज मिल रहा है. इन्हें RBI Retail Direct प्लेटफॉर्म के जरिए खरीदना आसान है.

सरकारी बॉन्ड का विकल्प

कंपनियों के कॉरपोरेट बॉन्ड FD से ज्यादा, यानी 9-11% तक रिटर्न दे सकते हैं. इनमें थोड़ा अधिक जोखिम होता है, इसलिए निवेश से पहले क्रेडिट रेटिंग जरूर देखनी चाहिए. सही चुनाव पर ये पोर्टफोलियो में अच्छी बढ़त दे सकते हैं.

कॉरपोरेट बॉन्ड में ज्यादा रिटर्न

बैंकों की तुलना में कॉरपोरेट FD 8.5% तक रिटर्न दे सकते हैं. हालांकि ये सरकारी गारंटी नहीं होते, इसलिए AAA-रेटेड NBFC जैसे Bajaj Finserv या Shriram Finance को प्रिफर करना सुरक्षित माना जाता है.

कॉरपोरेट FD भी एक विकल्प

बैंक और फाइनेंशियल संस्थान 1-3 साल की अवधि वाले CDs जारी करते हैं, जिनके रिटर्न सेविंग अकाउंट से ज्यादा होते हैं. यह कम अवधि के निवेशकों के लिए एक अच्छा विकल्प है. इसमें जोखिम अपेक्षाकृत कम रहता है और लिक्विडिटी भी बेहतर होती है.

सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट (CDs)

Sovereign Gold Bonds सोने की कीमतों से जुड़े होते हैं और 2.5% वार्षिक ब्याज भी देते हैं. नई किस्तें अब बंद हैं, लेकिन इन्हें स्टॉक एक्सचेंज से खरीदा जा सकता है. सोने की लंबी अवधि की स्थिरता इन्हें आकर्षक बनाती है.

सोने से जुड़ा SGB निवेश