28 September 2025
Kumar Saket
फिनटेक लोन ऐप्स से पैसे लेना आसान और तेज जरूर है, लेकिन इसमें धोखाधड़ी का खतरा भी बड़ा है. इसलिए सिर्फ आरबीआई से अप्रूव ऐप्स से ही उधार लेना सुरक्षित माना जाता है. यहां कुछ लोकप्रिय और RBI अप्रूव्ड ऐप्स हैं, जो इंस्टैंट लोन ऑफर करते हैं.
Instant Loans
Stashfin एक क्रेडिट लाइन ऑफर करता है जिसमें अधिकतम लिमिट ₹5 लाख तक हो सकती है. खास बात यह है कि इसमें 30 दिन तक ब्याज-मुक्त अवधि का लाभ मिलता है. यह उन लोगों के लिए सही है जिन्हें शॉर्ट-टर्म जरूरतों के लिए लचीलापन चाहिए.
Stashfin
Fibe महज दो मिनट में ₹5 लाख तक का पर्सनल लोन उपलब्ध कराता है. इसमें 0 फोरक्लोजर चार्ज का ऑफर है और म्यूचुअल फंड्स के खिलाफ भी लोन मिल सकता है. तेज प्रोसेसिंग और बिना झंझट के लिए यह एक लोकप्रिय विकल्प है.
Fibe
Aditya Birla Capital इंस्टैंट लोन 12 महीने तक के कार्यकाल के लिए 19.45% ब्याज पर देता है. लंबी अवधि के लिए ब्याज दर 20.45% सालाना रहती है और न्यूनतम क्रेडिट स्कोर 650 होना चाहिए. यह स्थिर आय और अच्छे क्रेडिट प्रोफाइल वाले ग्राहकों के लिए उपयुक्त है.
Aditya Birla Capital
IDFC First Bank अधिकतम ₹10 लाख तक का पर्सनल लोन देता है. इसकी ब्याज दर 9.99% सालाना से शुरू होती है और भुगतान की अवधि 9 से 60 महीने तक हो सकती है. यह विकल्प लंबी अवधि की फाइनेंसिंग चाहने वालों के लिए बेहतर है.
IDFC First Bank
Money View तेजी से ₹10 लाख तक का पर्सनल लोन उपलब्ध कराता है. इसमें भुगतान अवधि 3 महीने से 60 महीने तक की होती है. इसका यूजर-फ्रेंडली ऐप और तुरंत प्रोसेसिंग इसे आकर्षक बनाते हैं.
Money View
Kredit Bee ₹6,000 से ₹10 लाख तक का लोन 12% से 28% सालाना ब्याज पर उपलब्ध कराता है. भुगतान अवधि 6 महीने से 60 महीने तक रखी गई है. यह लचीलापन छोटे और बड़े दोनों तरह के खर्चों के लिए उपयुक्त है.
Kredit Bee
Lazy Pay ₹3,000 से ₹5 लाख तक का पर्सनल लोन ऑफर करता है. इसमें फिजिकल डॉक्युमेंट्स की जरूरत नहीं होती, लेकिन KYC और बैंक डिटेल्स देना जरूरी है. भुगतान अवधि 3 से 24 महीने तक रहती है.
Lazy Pay