15/11/2025
Satish Vishwakarma
शिक्षा, हेल्थकेयर और हाईर स्टडीज़ जैसे खर्चे हर साल बढ़ रहे हैं. ऐसे में सही निवेश योजनाएं बच्चों को मजबूत फाइनेंशियल आधार देती हैं.
यह सरकार द्वारा चलाई जाने वाली बचत योजना है. इसमें टैक्स बेनेफिट्स मिलते हैं और स्मॉल सेविंग स्कीम्स में सबसे ज्यादा 8.2% ब्याज मिलता है. सिर्फ ₹250 से खाता खोल सकते हैं और मैच्योरिटी 21 साल में होती है.
Sukanya Samriddhi Yojana
यह NPS की स्कीम है जो 18 साल से कम आयु के बच्चों के लिए है. 18 साल पूरा होते ही यह सामान्य NPS Tier-1 अकाउंट में बदल जाता है. कम से कम ₹1,000 सालाना निवेश करना जरूरी है.
NPS Vatsalya Yojana
PPF अकाउंट में 15 साल की लॉक-इन अवधि होती है और कंपाउंडिंग से पैसा तेज़ी से बढ़ता है. अभिभावक बच्चे के नाम पर PPF खुलवा सकते हैं. आंशिक निकासी कुछ शर्तों के तहत ही संभव है और पैसा बच्चे के उपयोग में ही आना चाहिए.
PPF for Minors
कई बैंक बच्चों के लिए खास RD प्लान देते हैं. इसमें हर महीने एक तय राशि जमा करनी होती है और फिक्स्ड इंटरेस्ट मिलता है.
बच्चों के लिए RD प्लान
FD सुरक्षित और स्थिर रिटर्न देने वाला निवेश माना जाता है. एकमुश्त राशि जमा करने पर निश्चित ब्याज मिलता है. सेविंग अकाउंट से ज्यादा ब्याज मिलने के कारण यह कंज़र्वेटिव निवेशकों का पसंदीदा विकल्प है.
बच्चों के लिए FD