सिर्फ ₹2 में मिलेगा ₹10 लाख का एक्सीडेंट इंश्योरेंस, जानें कैसे

30 July 2025

VIVEK SINGH

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) और टाटा AIG ने मिलकर एक एक्सीडेंट इंश्योरेंस स्कीम लॉन्च की है, जिसमें महज ₹2 रोज की किस्त में बड़ा कवर मिलता है.

क्या है ये इंश्योरेंस स्कीम?

इस पॉलिसी में दो विकल्प हैं – ₹5 लाख और ₹10 लाख कवर. इनके लिए सालाना प्रीमियम क्रमशः ₹339 और ₹699 है. यह एक साल की वैलिड पॉलिसी होती है.

प्रीमियम कितना है?

यह स्कीम खासतौर पर उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई है जो बाहर काम करते हैं जैसे ड्राइवर, मजदूर, डिलीवरी एजेंट्स आदि. यह कम आमदनी वालों के लिए बेहद फायदेमंद है.

किन लोगों के लिए है ये स्कीम?

इस पॉलिसी में एक्सीडेंटल डेथ, परमानेंट डिसएबिलिटी, हड्डी टूटना, बर्न्स और हॉस्पिटल कैश जैसी सुविधाएं मिलती हैं. इसे एक व्यापक सुरक्षा कवरेज माना जा सकता है.

क्या-क्या मिलती है सुरक्षा?

यह बीमा आत्महत्या, शराब/ड्रग्स के असर में एक्सीडेंट, युद्ध, आतंकवाद या प्रोफेशनल स्पोर्ट्स जैसी परिस्थितियों में सुरक्षा नहीं देता.

क्या नहीं मिलता इस पॉलिसी में?

इस पॉलिसी के लिए आपकी उम्र 18 से 65 साल होनी चाहिए और आपका IPPB में खाता होना चाहिए. आप केवल ₹100 से खाता खोल सकते हैं.

कौन ले सकता है यह पॉलिसी?

आप IPPB मोबाइल ऐप या नजदीकी डाकघर जाकर यह इंश्योरेंस खरीद सकते हैं. पूरी प्रक्रिया सरल और डिजिटल है, जिससे समय की बचत होती है.

कहां से और कैसे लें बीमा?

दुर्घटना की स्थिति में CLAIMS लिखकर 5616181 पर SMS करें या टोल फ्री नंबर पर कॉल करें. ईमेल से डॉक्यूमेंट भेजकर 15-20 दिन में क्लेम सेटल हो जाता है.

इंश्योरेंस क्लेम कैसे करें?