20 July 2025
Vinayak Singh
बारिश के मौसम में जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का नजारा बिल्कुल बदल जाता है. चारों तरफ हरियाली छा जाती है, नदियां उफान पर होती हैं और जंगल की भीनी-भीनी खुशबू मन को तरोताजा कर देती है.
मानसून में कॉर्बेट की Jeep Safari का अनुभव थोड़ा अलग होता है. हालांकि कुछ जोन बंद रहते हैं, लेकिन कुछ क्षेत्रों में सफारी की अनुमति मिलती है. हरियाली से भरे जंगल और बारिश की बूंदों के बीच जानवरों को देखना अद्भुत अनुभव होता है.
बारिश में जंगल सफारी का मजा
मानसून में कॉर्बेट के झरने पूरी तरह जीवंत हो जाते हैं. नदियों का बहाव देखने लायक होता है. Corbett Falls जैसी जगहों पर प्रकृति का शानदार नजारा देखने को मिलता है.
झरनों और नदियों की गूंज
अगर आपको Trekking और Camping पसंद है, तो मानसून इसके लिए एक बेहतरीन समय है. इन जगहों पर ट्रैकिंग का आनंद आसानी से लिया जा सकता है. बारिश में कैंपिंग करना एक यादगार अनुभव बन सकता है.
एडवेंचर के लिए बेस्ट टाइम
मानसून में पक्षियों की चहचहाहट और भी बढ़ जाती है. जिम कॉर्बेट कई प्रजातियों के पक्षियों का घर है. Kingfisher, Eagle और Hornbill जैसे रंग-बिरंगे पक्षियों को देखने का यह शानदार मौका होता है.
बर्ड वॉचिंग का आनंद
मानसून के समय पर्यटकों की संख्या कम होती है. ऐसे में भीड़भाड़ से दूर, आप शांति के साथ सफारी का आनंद ले सकते हैं, जो किसी भी Nature Lover के लिए आदर्श होता है.
कम भीड़
इस समय हर जगह शांत और हरे-भरे होते हैं. ऐसे में अगर आप अभी जाते हैं, तो फोटोग्राफी के लिए यह एक शानदार समय है. आराम से खूबसूरत तस्वीरों को कैमरे में कैद किया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए सही समय