17 August 2025
Satish Vishwakarma
पहले कार को लक्जरी समझा जाता था, लेकिन आज यह जरूरत बन चुकी है. बहुत से लोग कार लोन लेकर गाड़ी खरीदते हैं. ऐसे में सही जानकारी न होने पर लोग गलतियां कर बैठते हैं. इसलिए कार लोन लेने से पहले कुछ अहम बातों पर ध्यान देना जरूरी है.
बैंक या फाइनेंस कंपनी लोन तभी ऑफर करती है जब आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा हो. कोशिश करें कि क्रेडिट स्कोर 700 से ज्यादा हो.
क्रेडिट स्कोर का महत्व
लोन चुकाने के लिए बैंक एक समय सीमा देता है. लंबी अवधि में EMI कम लेकिन ब्याज ज्यादा होता है. वहीं छोटी अवधि में EMI थोड़ी ज्यादा लेकिन ब्याज कम होता है.
लोन की अवधि (Tenure)
हर बैंक की ब्याज दर अलग होती है. एक ही बैंक पर निर्भर न रहें. कई बैंकों और फाइनेंस कंपनियों के interest rates compare करें.
इंटरेस्ट रेट
लोन लेने से पहले अपना बजट देखें. जितनी जरूरत हो उतना ही लोन लें. EMI कैलकुलेशन करके देखें कि आप महीने में कितना भुगतान कर पाएंगे.
लोन की राशि
लोन के साथ कई तरह के चार्ज भी लगते हैं. इनमें आवेदन शुल्क (Processing Fee), ओरिजिनेशन फीस, प्रीपेमेंट पेनल्टी इन चार्जेस की पूरी जानकारी पहले ही बैंक से लें.
अतिरिक्त शुल्क (Hidden Charges)
कार लोन लेने में कभी भी हड़बड़ी न करें. सभी शर्तें और नियम ध्यान से पढ़ें. अलग-अलग ऑफर की तुलना करके ही फैसला लें.
जल्दबाजी न करें