ये हैं दुनिया के ऐसे शहर जहां रहना किसी जंग से कम नहीं!

19 July 2025

Satish Vishwakarma

आज भी दुनिया में कई ऐसे शहर हैं जहां रहना बेहद मुश्किल है. वहां के लोगों के लिए हर दिन एक नई चुनौती लेकर आता है. इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्लोबल लाइवेबिलिटी इंडेक्स जारी किया है. ये शहर न तो रहने लायक हैं और यहां कि जिंदगी काफी कठिन है. 

 EIU की रिपोर्ट

दमिश्क में जिंदगी बेहद कठिन हो चुकी है. सालों से चले आ रहे युद्ध ने शहर की हालत बदतर कर दी है. यहां की स्वास्थ्य सेवाएं कमजोर हैं, स्कूलों में जरूरी संसाधनों की कमी है और सड़कें व इमारतें जर्जर हालत में हैं.

दमिश्क, सीरिया 

त्रिपोली में रोजमर्रा की जिंदगी अस्थिरता और अनिश्चितता से भरी है. राजनीतिक संकट और कमजोर सरकारी व्यवस्था के कारण स्वास्थ्य सेवाएं और बुनियादी ढांचा भरोसेमंद नहीं है. सांस्कृतिक गतिविधियां लगभग खत्म हो चुकी हैं. 

त्रिपोली, लीबिया 

ढाका की शिक्षा व्यवस्था थोड़ी राहत देती है, लेकिन खराब बुनियादी ढांचा और कमजोर स्वास्थ्य सेवाएं जीवन को कठिन बनाते हैं. प्रदूषण, भारी ट्रैफिक और खराब सार्वजनिक परिवहन से लोग थक चुके हैं.

ढाका, बांग्लादेश 

कराची में हेल्थ और एजुकेशन में कुछ सुधार है, लेकिन सुरक्षा की कमी और अव्यवस्थित सार्वजनिक सेवाएं लोगों के जीवन को अस्थिर बनाती हैं. खासकर गरीब परिवारों के लिए यह शहर योजना की कमी और अस्थिर सुविधाओं की वजह से एक बड़ी चुनौती है.

कराची, पाकिस्तान 

अल्जीयर्स में शिक्षा और स्वास्थ्य का स्तर कुछ हद तक बेहतर है, लेकिन खराब बुनियादी सुविधाएं और राजनीतिक तनाव लोगों को परेशान करते हैं. यहां कुछ इलाके बेहतर हैं, जबकि बाकी हिस्सों में बुनियादी चीजें भी नहीं मिलतीं.

अल्जीयर्स, अल्जीरिया 

लागोस में संभावनाएं तो हैं, लेकिन अपराध, खराब स्वास्थ्य सुविधाएं और भीषण ट्रैफिक रोज की जिंदगी को थका देने वाला बना देते हैं.

लागोस, नाइजीरिया 

यह शहर लगभग हर क्षेत्र में पीछे है. अपराध, कमजोर ढांचा और खराब स्वास्थ्य सेवाएं यहां की बड़ी समस्याएं हैं. सार्वजनिक सेवाएं बेहद सीमित हैं, जिससे लोगों के लिए बुनियादी जरूरतें भी मुश्किल हो गई हैं.

पोर्ट मोरेस्बी, पापुआ न्यू गिनी