3 August 2025
VIVEK SINGH
भारत में बीमा को लेकर सबसे ज्यादा भरोसा LIC पर है. 25 करोड़ से ज्यादा कस्टमर और लंबे समय की पॉलिसी इसकी लोकप्रियता का आधार हैं.
जब कोई पॉलिसीधारक अपनी मैच्योरिटी रकम क्लेम नहीं करता, तो वह पैसा LIC के अनक्लेम्ड खाते में चला जाता है. कई बार लोग भूल जाते हैं कि पॉलिसी कब पूरी हुई.
क्या होता है अनक्लेम्ड डिपॉजिट?
वित्त वर्ष 2023-24 के अंत तक LIC के पास 882 करोड़ रुपये से ज्यादा की अनक्लेम्ड रकम दर्ज की गई है. कुल 3.72 लाख से अधिक पॉलिसीधारकों ने पैसे क्लेम नहीं किए हैं.
कितना पैसा पड़ा है LIC के पास?
यदि 10 साल तक भी कोई व्यक्ति पैसा नहीं मांगता, तो यह रकम सीनियर सिटीजन वेलफेयर फंड में ट्रांसफर कर दी जाती है और बुजुर्गों के कल्याण में खर्च होती है.
10 साल तक रहता है अनक्लेम्ड
अगर आपने कभी LIC की पॉलिसी ली थी और मैच्योरिटी का पैसा नहीं लिया, तो हो सकता है आपका पैसा भी इन अनक्लेम्ड डिपॉजिट में शामिल हो.
क्या आप भी हैं इस लिस्ट में?
LIC की वेबसाइट (licindia.in) पर जाएं, कस्टमर सर्विस ऑप्शन में "Unclaimed Amount of Policyholder" लिंक पर क्लिक करें और जरूरी जानकारी भरें. से नेट गेन कम होगा और टैक्स की रकम घटेगी.
ऐसे चेक करें अपना पैसा
आपको पॉलिसी नंबर, नाम, जन्म तिथि और पैन नंबर जैसे डिटेल भरनी होगी. सही जानकारी भरने पर अनक्लेम्ड पॉलिसी की डिटेल सामने आ जाएगी.
कौन-कौन सी डिटेल लगेगी?
यदि आपकी पॉलिसी अनक्लेम्ड लिस्ट में है, तो नजदीकी LIC ऑफिस जाएं. डॉक्युमेंट के साथ फॉर्म भरें और रकम के क्लेम की प्रक्रिया पूरी करें.
निवेशक के लिए ओल्ड बेहतर