स्मार्ट तरीकों से करें अपनी बचत को ऑटोपायलट पर, बिना किसी स्ट्रेस के बढ़ेगा पैसा

27/11/2025

Kumar Saket

अक्सर कम सैलरी वाले लोग सोचते हैं कि जब उनकी सैलरी बढ़ जाएगी तब वे निवेश करना शुरू करेंगे. बाद में ये उनकी भूल साबित होती है. छोटी और नियमित बचत भविष्य के लिए बड़ा फंड तैयार कर सकता है. इसमें RD और SIP निवेश के दो तरीके हैं, जिसमें निवेश कर बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है.

RD और SIP

Recurring Deposit आपके नियमित बचत का आसान तरीका है. आप राशि और तारीख चुनते हैं, और बैंक हर माह उतनी राशि काटकर आपके RD खाते में जमा करता है. यह शॉर्ट और मीडियम टर्म गोल के लिए फायदेमंद है, क्योंकि इसमें फिक्स्ड ब्याज दर रहती है और यह बिल्कुल सुरक्षित होती है.

Recurring Deposits (RD) के फायदे

SIP (Systematic Investment Plan) आपको म्यूचुअल फंड में छोटे-छोटे निवेश करने की सुविधा देता है. यह मार्केट लिंक्ड होता है और लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न देता है. SIP के ऑटोमेट होने से आप लगातार निवेश करते रहते हैं, जो कम्पाउंडिंग पर आधारित धन वृद्धि के लिए जरूरी है.

SIP से तेजी से पैसा बढ़ाएं

स्मार्ट बचत योजना में RD और SIP दोनों का उपयोग करें. RD शॉर्ट टर्म गोल या इमरजेंसी फंड को सुरक्षित रखने में मदद करता है, जबकि SIP लम्बे समय के लिए धन जुटने में सहायक है. दोनों को ऑटोमेट कर आप नियमित बचत के साथ निवेश भी कर सकते हैं.

RD और SIP का कॉम्बिनेशन

पहले अपने मासिक खर्चों को देखें और तय करें कि आप कितना आसानी से बचा सकते हैं. RD के लिए standing instruction सेट करें और SIP के लिए auto debit mandate दें. अपनी सैलरी आने के तुरंत बाद बचत हो, इसके लिए डेट चुनें. उस दिन आपके खाते ये खुद ही कट जाएगा.

अपनी बचत को ऑटोमेट करें

जैसे-जैसे आपकी इनकम बढ़े, अपनी बचत राशि को भी बढ़ाएं. यह तरीका आपको वृद्धि दर और महंगाई के हिसाब से धन बढ़ाने में मदद करेगा. नियमित निवेश से आपको लंबे समय में अधिक लाभ मिलेगा.

step-up करें