Mahindra Scorpio से XUV 700 तक: भारत की टॉप 5 डीजल SUVs, कीमत और फीचर्स जानें

22 September 2025

Kumar Saket

भारत में आज भी बड़ी संख्या में डीजल SUVs की डिमांड है. इसका कारण है इनका ज्यादा टार्क, बेहतर पावर और फ्यूल एफिशिएंसी. जिस वजह से डीजल SUVs सिर्फ स्मूद ही नहीं बल्कि भारी-भरकम रास्तों पर भी बेहतरीन परफॉर्म करती हैं. अगर बात फैमिली ट्रिप्स की हो तो 7- सीटर डीजल SUVs लोगों की पहली पसंद बन जाती है. यह वजह है कि महिंद्रा और टाटा जैसी कंपनियां आज भी इस सेगमेंट में सबसे भरोसेमंद ब्रांड मानी जाती है.

Mahindra Scorpio से XUV 700

Mahindra Bolero में 1.5-लीटर का mHAWK डीजल इंजन मिलता है जो 75 bhp की पावर और 210 Nm का टॉर्क पैदा करता है. इसका ARAI सर्टिफाइड माइलेज लगभग 16 किमी/लीटर है. बोलरो का डिजाइन सिंपल लेकिन मजबूत है, जो खराब सड़कों और ऑफ-रोड ड्राइविंग के लिए बेस्ट है. इसकी शुरुआती कीमत लगभग 9.28 लाख रुपये है.

Mahindra Bolero

Bolero Neo, क्लासिक Bolero का मॉडर्न वर्जन है. इसकी शुरुआती कीमत 9.43 लाख रुपये है. इसमें भी 1.5-लीटर डीजल इंजन है, लेकिन यह 100 bhp की पावर और 260 Nm टॉर्क देता है. माइलेज लगभग 17 किमी/लीटर है. इसका डिजाइन बोलरो से ज्यादा स्टाइलिश है और इसमें LED टेललाइट्स, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं. 7-सीटर लेआउट में तीसरी रो बच्चों या छोटे सफर के लिए सही है.

Mahindra Bolero Neo

Mahindra Scorpio Classic में 2.2L mHawk डीजल इंजन है जो 130 bhp की पावर और 300 Nm का टॉर्क देता है. इसका माइलेज 14.44 किमी/लीटर है. यह SUV अपने एग्रेसिव लुक और स्ट्रॉन्ग सस्पेंशन की वजह से गांव और शहर दोनों में पसंद की जाती है. इसकी शुरुआती कीमत लगभग 13.03 लाख रुपये है.

Mahindra Scorpio Classic

Scorpio N में 2.0L टर्बो-पेट्रोल (mStallion) और 2.2L mHawk डीजल इंजन के विकल्प मिलते हैं, जिनमें डीजल इंजन 200 bhp तक पावर देता है. सेफ्टी के मामले में Scorpio N में मॉडर्न LED हेडलैंप, 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, ADAS और सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसका 4x4 वेरिएंट ऑफ-रोडिंग के लिए बेहतरीन है और प्रीमियम SUV लुक पसंद करने वालों के लिए परफेक्ट है.

Scorpio N

Mahindra XUV700 को कंपनी की प्रीमियम SUV माना जाता है. इसकी शुरुआती कीमत 14.18 लाख रुपये है. अगर इंजन की बात करें तो इसमें 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 200 bhp की पावर देता है. माइलेज लगभग 17 किमी/लीटर है. वहीं, फीचर्स देखें तो इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन, लेवल-2 ADAS, 360-डिग्री कैमरा और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मौजूद हैं.

Mahindra XUV700

इसका स्टाइलिस लुक, इंजन, फीचर इसे जबरदस्त SUV बनाते हैं. इसमें 2.0 लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन है, जो 170 bhp पावर और 350 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसका मैनुअल ट्रांसमिशन 16.3 किमी/लीटर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 14.1 किमी/लीटर का ARAI माइलेज देता है. इसकी शुरुआती कीमत 14.66 लाख रुपये है.

Tata Safari