सोने को बनाएं अपना ATM, तुरंत पाएं गोल्ड लोन, जानें 5 फायदे

17/11/2025

Kumar Saket

गोल्ड लोन एक प्रकार का सिक्योर्ड लोन होता है जिसमें आप अपने सोने के गहने या सिक्के को बैंक या NBFC के पास गिरवी रखकर तुरंत पैसा उधार लेते हैं. लोन की राशि सोने के वजन और शुद्धता के अनुसार बाजार मूल्य का लगभग 70 फीसदी तक मिलती है. यह सबसे तेज और सस्ता पर्सनल लोन माना जाता है.

गोल्ड लोन क्या है?

ब्याज दर बहुत कम होती है (7-14% सालाना) क्योंकि लोन सोने से सुरक्षित होता है, जिससे EMI कम पड़ती है और कुल ब्याज का बोझ अन्य लोन की तुलना में कम रहता है.

कम ब्याज दर

कोई क्रेडिट स्कोर या इनकम प्रूफ की जरूरत नहीं पड़ती; सिर्फ सोना और KYC दस्तावेज काफी हैं, इसलिए सैलरी स्लिप न होने पर भी आसानी से लोन मिल जाता है.

क्रेडिट स्कोर की जरूरत नहीं

लोन मिलने में सिर्फ 30 मिनट से 1 घंटा लगता है; दस्तावेज पूरा होते हैं और प्रोसेसिंग तुरंत होती है, जिससे आपातकालीन जरूरत (मेडिकल, शादी, बिजनेस) में फौरन पैसा मिल जाता है.

कम समय लगता है

सोने की सुरक्षा पूरी तरह बैंक के लॉकर में रहती है, बीमा कवर भी मिलता है; चोरी या नुकसान का कोई जोखिम नहीं और लोन चुकाने पर सोना बिल्कुल वैसे ही वापस मिलता है.

सोना भी सुरक्षित

लोन की अवधि लचीली होती है (3 महीने से 3 साल तक), बुलेट पेमेंट या सिर्फ ब्याज भरने का विकल्प मिलता है; जरूरत के अनुसार फिर से टॉप-अप लोन भी ले सकते हैं.

फ्लेक्सिबल टाइम पीरियड