21 July 2025
Satish Vishwakarma
लड़ाकू विमान यानी फाइटर जेट सिर्फ तेज रफ्तार या भारी हथियारों के दम पर कामयाब नहीं होते. असली सफलता उस जेट की होती है जो लंबे समय तक सेवा दे, कई देशों में इस्तेमाल हो, हर मौसम और जंग के हालात में भरोसेमंद हो और समय के साथ खुद को अपग्रेड कर सके.
फाइटर जेट्स ऐसे हैं जिन्होंने पिछले 40 से 50 सालों में दुनियाभर की वायु सेनाओं का भरोसा जीता है. आइए जानते हैं ऐसे ही 5 सबसे अधिक इस्तेमाल किए गए और सफल फाइटर जेट, जो अलग-अलग देशों की एयरफोर्स की रीढ़ बने हुए हैं.
सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले फाइटर जेट
1974 में पहली उड़ान भरने वाला अमेरिकी F-16 आज भी 25 से ज्यादा देशों की वायु सेना में मौजूद है. इसकी खासियत है इसका 'फ्लाई-बाय-वायर' सिस्टम, जो इसे बेहद फुर्तीला बनाता है. ये जेट किफायती, टिकाऊ और हर मिशन के लिए तैयार रहता है.
F-16 फाइटिंग फाल्कन
1980 के दशक की शुरुआत में आया ये रूसी जेट, F-16 और F/A-18 का जवाब था. दो इंजन और जबरदस्त टर्निंग रेट इसे डॉगफाइट में खतरनाक बनाते हैं. भारत, अल्जीरिया और सर्बिया जैसे 30 से ज्यादा देशों में इसका इस्तेमाल होता है.
MiG-29
1970 के दशक में आया F-15 अपनी एयर-टू-एयर जीत की वजह से दुनिया में मशहूर है. अब तक 100 से अधिक दुश्मन विमान गिराए हैं और एक भी डॉगफाइट में नहीं हारा. बाद में इसे F-15E स्ट्राइक ईगल में बदला गया, जिसमें जमीन पर हमला करने की क्षमता भी जोड़ी गई है.
F-15 ईगल
1980 के दशक में अमेरिकी नौसेना और मरीन कोर के लिए बना ये जेट एयरक्राफ्ट कैरियर से उड़ने के लिए खास डिजाइन किया गया. ऑस्ट्रेलिया और कनाडा जैसे देशों ने भी इसे अपनाया.
F/A-18 हॉरनेट
1977 में पहली उड़ान भरने वाला यह रूसी विमान अमेरिका के F-15 को टक्कर देने के लिए बनाया गया था. इसकी लंबी रेंज, भारी हथियार और जबरदस्त ऐरोडायनामिक डिजाइन इसे अलग बनाते हैं.
Su-27 फ्लैंकर