मल्टी कैप बनाम फ्लेक्सी कैप फंड, किससे मिलेगा ज्यादा रिटर्न?  

29 July 2025

VIVEK SINGH

म्यूचुअल फंड सही प्लानिंग और सेविंग से बड़ा फंड बनाने में मदद करते हैं. ये निवेश का स्मार्ट और सुविधाजनक विकल्प बनते जा रहे हैं.

म्यूचुअल फंड

कंपनियों को उनके मार्केट वैल्यू के आधार पर लार्ज, मिड और स्मॉल कैप में बांटा जाता है, जो निवेश रणनीति तय करने में मदद करता है.

 क्या होता है मार्केट कैपिटलाइजेशन?

इस फंड में फंड मैनेजर को फ्रीडम होती है कि वह स्मॉल, मिड या लार्ज कैप में कितनी रकम लगानी है, मार्केट के मुताबिक निर्णय ले सकता है.

फ्लेक्सी कैप फंड

मल्टी कैप फिक्स अलोकेशन देता है, जबकि फ्लेक्सी कैप लचीलापन. निवेशक की रणनीति और भरोसे के आधार पर दोनों अच्छे विकल्प हैं.

मल्टी कैप vs फ्लेक्सी कैप

पिछले एक साल में मल्टी कैप फंड ने 44.11% और फ्लेक्सी कैप ने 43.13% रिटर्न दिया है. दोनों लॉन्ग टर्म में बेहतर साबित हो सकते हैं.

लॉन्ग टर्म में किसका रिटर्न ज्यादा?

अगर बैंक अकाउंट में बैलेंस नहीं हुआ तो 150 से 750 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है. लगातार 3 SIP मिस होने पर प्लान बंद हो सकता है.

SIP छूटने पर क्या होगा?

फंड की कैटेगरी, मैनेजर की स्ट्रैटेजी और अपने निवेश लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए मल्टी या फ्लेक्सी कैप फंड चुनें. दोनों में SIP बेहतर रहेगा.

निवेश से पहले क्या रखें ध्यान?