5 साल में पैसा डबल कर सकते हैं ये 10 म्यूचुअल फंड

18 July 2025

Satish Vishwakarma

अगर आप अपने पैसे को अगले 5 सालों में दोगुना करना चाहते हैं, तो आपको करीब 14.4 फीसदी सालाना रिटर्न की जरूरत होगी. ये हम रूल ऑफ 72 से जानते हैं. म्यूचुअल फंड इस लक्ष्य को पाने का एक शानदार तरीका हो सकते हैं. 

म्यूचुअल फंड

स्मॉल-कैप फंड छोटी कंपनियों में निवेश करते हैं, जो जोखिम भरे होते हैं लेकिन लंबी अवधि में शानदार रिटर्न दे सकते हैं. अच्छे स्मॉल-कैप फंड्स ने 5 सालों में 20 फीसदी से ज्यादा सालाना रिटर्न दिए हैं.

स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड

मिड-कैप कंपनियों में निवेश करने वाले ये फंड ग्रोथ और स्थिरता का अच्छा बैलेंस देते हैं. बीते वर्षों में 14–18 फीसदी तक सालाना रिटर्न मिले हैं, जो पैसा डबल करने के लिए काफी हैं.

 मिड-कैप म्यूचुअल फंड

इन फंड्स में फंड मैनेजर को बड़ी, मझोली और छोटी कंपनियों में निवेश की छूट होती है. यह लचीलापन जोखिम कम करने में मदद करता है और 12 से 17 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है.

 फ्लेक्सी-कैप म्यूचुअल फंड

ये फंड एक खास सेक्टर में ही निवेश करते हैं. अगर सेक्टर में बूम हो, तो 20 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न भी मिल सकता है. लेकिन इनमें जोखिम भी ज्यादा होता है.

सेक्टोरल/थीमैटिक फंड (जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर, फार्मा

ईएलएसएस फंड में निवेश करने पर टैक्स छूट भी मिलती है और रिटर्न भी बढ़िया मिल सकता है. अच्छे ईएलएसएस फंड्स ने लंबे समय में 12 से 18 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है.

ईएलएसएस (टैक्स सेविंग फंड)

इन फंड्स में हर तरह की कंपनियों में संतुलित निवेश होता है. इस वजह से जोखिम भी संतुलित होता है और पैसा डबल होने की संभावना बढ़ जाती है.

मल्टी-कैप म्यूचुअल फंड

ये फंड कम कीमत पर मजबूत कंपनियों में निवेश करते हैं. जब बाजार इन कंपनियों को दोबारा से महत्व देता है, तो रिटर्न तेजी से बढ़ता है.

 वैल्यू फंड