06/12/2025
Satish Vishwakarma
OnePlus अपने नए पावरफुल स्मार्टफोन OnePlus 15R को 17 दिसंबर को पेश करने जा रहा है. कंपनी ने इस फोन के कई बड़े फीचर्स की पुष्टि कर दी है. बैटरी, डिस्प्ले और प्रोसेसर—तीनों ही मोर्चों पर यह फोन पिछले मॉडल से काफी बड़ा अपग्रेड लेकर आ रहा है.
OnePlus 15R में 7,400mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो कंपनी के किसी भी फोन में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी होगी. यह OnePlus 15 की 7,300mAh बैटरी से भी बड़ी है.
7,400mAh बैटरी
फोन की बैटरी को सिलिकॉन नैनोस्टैक तकनीक से तैयार किया गया है, जिसमें 15 फीसदी सिलिकॉन कंटेंट का इस्तेमाल हुआ है. कंपनी का दावा है कि यह टेक्निक बैटरी की ऊर्जा क्षमता बढ़ाती है और चार साल बाद भी कम से कम 80 फीसदी बैटरी लाइफ बची रहती है.
फास्ट चार्जिंग
OnePlus ने यह भी बताया है कि 15R में 4K क्वालिटी पर 120fps वीडियो रिकॉर्डिंग का विकल्प मिलेगा. यह फीचर इससे पहले केवल OnePlus 15 जैसे फ्लैगशिप मॉडलों में मिलता था. हालांकि सेंसर की जानकारी सामने नहीं आई है.
4K पर 120fps वीडियो रिकॉर्डिंग
OnePlus 15R में Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर दिया जाएगा. OnePlus ने दावा किया है कि इस चिप को कंपनी और Qualcomm ने मिलकर दो साल की मेहनत से तैयार किया है.
Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर
OnePlus 15R को 17 दिसंबर को बेंगलुरु में होने वाले खास इवेंट में लॉन्च किया जाएगा, जहां कंपनी OnePlus Pad Go 2 भी पेश करेगी. फिलहाल कीमत का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह कीमत OnePlus 13R के आसपास हो सकती है.
कितनी हो सकती है कीमत?