PAN कार्ड से जुड़े स्कैम से बचना चाहते हैं? इन 8 जरूरी बातों का रखें ध्यान.  

25 July 2025

VIVEK SINGH

PAN कार्ड का उपयोग टैक्स फाइलिंग, बैंकिंग, लोन, इंश्योरेंस, प्रॉपर्टी और विदेश ट्रांजैक्शन तक के लिए जरूरी हो गया है. इसकी हर फाइनेंशियल एक्टिविटी में भूमिका है, इसलिए इसे सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है.

  PAN कार्ड

अगर किसी के हाथ आपका PAN कार्ड लग गया, तो वह इससे फर्जी कंपनी, अकाउंट, लोन या क्रेडिट कार्ड खोल सकता है. इन सबकी जिम्मेदारी आपकी बन जाती है, जिससे बड़ा आर्थिक नुकसान हो सकता है.

  PAN कार्ड से स्कैम कैसे होता है?

अगर आपको कहीं PAN कार्ड की कॉपी देनी है, तो उस पर तारीख और सिग्नेचर जरूर करें. बिना साइन की कॉपी स्कैमर्स के हाथ लग जाए, तो वह आपके नाम पर लोन लेने जैसे फ्रॉड कर सकते हैं.

  कभी यूं ही न दें PAN की फोटोकॉपी

साइबर कैफे में पब्लिक नेटवर्क होता है, जहां आपकी जानकारी सेव या चोरी हो सकती है. PAN से जुड़े काम हमेशा अपने डिवाइस या विश्वसनीय जगह से करें.

  साइबर कैफे में न करें PAN का इस्तेमाल

अपने डिवाइस में PAN नंबर या उससे जुड़ी जानकारियां सेव करना खतरे से खाली नहीं है. किसी भी साइबर अटैक में ये डेटा लीक हो सकता है और फ्रॉड में इस्तेमाल किया जा सकता है.

  फोन या लैपटॉप में न रखें PAN की जानकारी

कई ऑनलाइन साइट्स पर्सनल डिटेल मांगती हैं. अपना नाम, जन्मतिथि जैसी जानकारी अनजान साइट्स पर कभी न भरें क्योंकि इससे PAN नंबर को ट्रैक करना आसान हो जाता है.

  फर्जी वेबसाइट पर न भरें पर्सनल डिटेल

अगर आपके फोन पर PAN अपडेट करने के नाम पर कोई लिंक आए, तो उस पर क्लिक न करें. ऐसा करने से स्कैमर्स को आपके फोन का एक्सेस मिल सकता है और आप ठगी के शिकार हो सकते हैं.

  फर्जी PAN अपडेट लिंक पर न करें क्लिक

 (https://www.cibil.com/freecibilscore) पर जाकर CIBIL स्कोर चेक करें. यहां PAN से जुड़ी सभी लोन डिटेल मिल जाती हैं. इससे आप समय रहते पता लगा सकते हैं कि कोई फ्रॉड हुआ है या नहीं.

  ऐसे जानें PAN पर लोन लिया गया या नहीं