Personal Loan या Mortgage, जरूरत के लिए कौन सा सही?

02/11/2025

SATISH VISHWAKARMA 

जब पैसों की जरूरत पड़ती है, तो सबसे बड़ा सवाल होता है. Personal Loan लें या मॉर्गेज ? दोनों के अपने फायदे और सीमाएं हैं. सही चुनाव आपकी जरूरत, अवधि और संपत्ति पर निर्भर करता है. 

सही लोन कैसे चुनें?

Personal Loan एक अनसिक्योर लोन  होता है, यानी इसके लिए किसी संपत्ति की गिरवी जरूरत नहीं होती. आप इसे मेडिकल खर्च, शादी, यात्रा या कर्ज चुकाने जैसे किसी भी काम में इस्तेमाल कर सकते हैं.

क्या होता है पर्सनल लोन

Mortgage या Home Loan एक सिक्योर है. इसमें आप अपनी प्रॉपर्टी को गिरवी रखते हैं. इसका यूज घर खरीदने, बनाने या रीफाइनेंस करने के लिए किया जाता है. 

क्या होता है मॉर्गेज ?

अगर आपकी जरूरत छोटी या मध्यम है और आप जल्दी पैसा चाहते हैं, तो Personal Loan बेहतर है.  कोई collateral नहीं. अप्रूवल नहीं और किसी भी तरह के डॉक्यूमेंटेशन की जरूरत लेकिन ब्याज दर थोड़ी ज्यादा होती है. 

 कब चुनें Personal Loan?

Personal Loan की ब्याज दर ज़्यादा होती है क्योंकि यह अनसिक्योर होता है. Mortgage Loan में दरें कम होती हैं क्योंकि बैंक के पास आपकी प्रॉपर्टी गिरवी होती है. लंबे समय के लिए Mortgage सस्ता पड़ता है.

ब्याज दर और लागत में अंतर