PF होल्डर की मौत पर अब 15 लाख रुपये, जानें कैसे

22 August 2025

VIVEK SINGH

EPFO ने 1 अप्रैल 2025 से नया नियम लागू किया है. अब PF होल्डर की मौत पर उनके परिवार को पहले से ज्यादा डेथ रिलीफ मिलेगा.

  नया नियम हुआ लागू

पहले EPFO डेथ रिलीफ फंड 8.8 लाख रुपये था. अब इसे बढ़ाकर 15 लाख रुपये कर दिया गया है, जिससे परिवार को बड़ा सहारा मिलेगा.

  पहले 8.8 लाख, अब 15 लाख रुपये

PF होल्डर की मौत होने पर यह रकम उनके नॉमिनेटेड सदस्य या कानूनी वारिस को सीधे स्टाफ वेलफेयर फंड से दी जाएगी.

  परिवार को सीधे मिलेगा पैसा

1 अप्रैल 2026 से इस राशि में हर साल 5% की बढ़ोतरी होगी. इससे परिवार को लंबे समय तक अतिरिक्त आर्थिक मदद मिलती रहेगी.

  हर साल 5% की बढ़ोतरी

EPFO ने क्लेम प्रक्रिया को आसान कर दिया है. अब परिवार को क्लेम सेटलमेंट में पहले जैसी कठिनाई नहीं झेलनी पड़ेगी.

  क्लेम प्रोसेस हुआ आसान

अगर पैसा नाबालिग बच्चों को मिलेगा, तो अब गार्जियनशिप सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं होगी. इससे परिवार का समय और परेशानी दोनों बचेंगे.

  गार्जियनशिप सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं

कंपनी का कॉन्ट्रिब्यूशन तीन हिस्सों में बंटता है. 3.67% EPF में, 8.33% EPS यानी पेंशन स्कीम में और बाकी रकम इंश्योरेंस में जाती है.

  कंपनी का योगदान तीन हिस्सों में

PF अकाउंट में जमा राशि रिटायरमेंट के बाद जीवनयापन के लिए महत्वपूर्ण सहारा बनती है. अब डेथ रिलीफ बढ़ने से फैमिली को भी मदद मिलेगी.

  रिटायरमेंट के बाद सहारा