20 July 2025
Satish Vishwakarma
मानसून का मौसम हरियाली और ताजगी लेकर आता है. लेकिन हर कोई माली नहीं होता, और न ही सबके पास पौधों की देखभाल का समय होता है. ऐसे चलिए जानते हैं उन पौधो के बारे में जिनको देखभाल की जरूरत नहीं पड़ती.
तुलसी का पौधा भारतीय घरों में सबसे आम और पूजनीय होता है. यह केवल धार्मिक महत्व का ही नहीं बल्कि औषधीय गुणों से भी भरपूर होता है. मानसून में तुलसी बहुत आसानी से बढ़ती है और इसकी देखभाल भी बेहद आसान है.
तुलसी
फर्न एक ऐसा पौधा है जो धूप से दूर, नम और ठंडी जगहों में रहना पसंद करता है. अगर आपके घर में कोई कोना है जहां सीधी धूप नहीं आती, तो वहां फर्न बिल्कुल सही विकल्प है. यह पौधा न केवल सुंदर दिखता है बल्कि हवा को भी साफ करता है.
फर्न
लेमनग्रास एक ऐसा पौधा है जो दिखने में घास जैसा होता है लेकिन इसकी खुशबू किसी स्पा जैसी होती है. ये पौधा आपके मानसून गार्डन में ताजगी लाता है और मच्छरों को भी दूर भगाता है. साथ ही इसकी पत्तियों से बनी चाय सेहत के लिए भी अच्छी होती है.
लेमनग्रास
मनी प्लांट उन पौधों में से है जो सबसे कम देखभाल मांगते हैं. इसे आप पानी में, मिट्टी में या बस एक कांच की बोतल में भी उगा सकते हैं. मानसून के मौसम में यह खुद ही खूब बढ़ता है और आपके घर के किसी भी कोने को हरा-भरा बना देता है.
मनी प्लांट
गेंदा का पौधा मानसून में बहुत तेजी से बढ़ता है और इसमें सुंदर, चमकीले फूल खिलते हैं. ये फूल न केवल देखने में सुंदर होते हैं, बल्कि कीटों को दूर भी रखते हैं. गेंदा के फूल आमतौर पर त्योहारों में बहुत काम आते हैं.
गेंदा
ये सारे पौधे उन लोगों के लिए हैं जो गार्डनिंग करना तो चाहते हैं लेकिन उनके पास न ज्यादा समय है और न ही ज्यादा ज्ञान. इन पौधों की सबसे खास बात ये है कि ये मानसून के मौसम में खुद-ब-खुद बढ़ते हैं.
क्यों खास हैं ये पौधे
गार्डनिंग एक टेंशन नहीं, रिलैक्सेशन का जरिया बन सकती है. अगर सही पौधे चुने जाएं. ऊपर बताए गए पौधे हर उस व्यक्ति के लिए हैं जो हरियाली चाहता है लेकिन मिट्टी और पानी के झंझट में नहीं पड़ना चाहता.
'Lazy Gardener'