ऑफिस की डेस्क को खूबसूरत बना सकते हैं ये 5 छोटे पौधे

24 July 2025

Satish Vishwakarma 

अगर आप अपने ऑफिस डेस्क को थोड़ा हरियाली और ताजगी से भरना चाहते हैं, तो कुछ छोटे पौधे इसमें कमाल कर सकते हैं. ये न सिर्फ दिखने में खूबसूरत होते हैं बल्कि आपकी मेहनत भरे दिन को थोड़ा सुकून भी देते हैं.

ऑफिस में पौधे

खास बात ये है कि इनमें से कई पौधे कम रोशनी में भी आसानी से पनपते हैं और ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती. आइए जानते हैं ऐसे 5 बेस्ट छोटे पौधों के बारे में, जो आपके डेस्क को बना देंगे फ्रेश और आकर्षक.

क्या है इनकी खासियत?

स्नेक प्लांट दो तरह का आता है. पहला होता है ग्रीन स्नेक प्लांट और दूसरा गोल्डन स्नेक प्लांट. दोनों को संभालने का तरीका एक जैसा है लेकिन दोनों की पत्तियों का रंग अलग होता है.

 स्नेक प्लांट (Snake Plant)

 ये लम्बी और तीर जैसी पत्तियों वाला पौधा डेस्क को एक दिशा और ऊर्जा देता है. अच्छी रोशनी में ये तेजी से बढ़ता है लेकिन कम रोशनी या बिना खिड़की वाले कमरे में भी आराम से जिंदा रह सकता है. साथ ही यह सेल्फ वॉटरिंग पॉट में भी हमारी चिंता को दूर करता है.

क्या होता है फायदा? 

इस पौधे की पत्तियां गहरे हरे से लगभग काले रंग की होती हैं. जब नई पत्तियां निकलती हैं तो वे हल्के हरे रंग की होती हैं, जिससे पौधा जिंदा और नया लगता है. ये पौधा धीमी गति से बढ़ता है और छोटे पॉट में ये करीब 8 इंच तक ही रहता है.

ब्लैक जीजी प्लांट (Black ZZ Plant)

अगर आपको डेस्क पर फैलने वाला बेल टाइप पौधा चाहिए, तो ये सबसे अच्छा है. कुछ महीनों में ही इसकी बेलें पॉट से नीचे की ओर झूलने लगती हैं. तेज या मध्यम रोशनी में ये खूब बढ़ता है, लेकिन बिना प्राकृतिक रोशनी वाले ऑफिस के लिए यह सही नहीं है.

मार्बल पाथोस (Marble Pothos)

अगर फूलों वाला कोई छोटा पौधा चाहिए तो एंथ्यूरियम रेड एकदम सही है. इसकी दिल के आकार वाली चमकदार लाल पत्तियां और पीले रंग के फूल इसे खास बनाते हैं. यह पौधा वसंत से गर्मियों तक फूल देता है और बहुत कम देखभाल में भी खिला रहता है. इसे तेज लेकिन अप्रत्यक्ष रोशनी (जैसे परदे के पीछे से आने वाली रोशनी) पसंद है.

एंथ्यूरियम रेड (Anthurium Red)