11/12/2025
Kumar Saket
फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) भारतीय निवेशकों की सबसे पसंदीदा बचत योजनाओं में से एक है. यह सुरक्षित रिटर्न, स्थिर ब्याज और आसान लिक्विडिटी के कारण हर वर्ग के लोगों को आकर्षित करता है. लेकिन सही रणनीति अपनाकर FD से और भी बेहतर लाभ लिया जा सकता है.
हर बैंक और NBFC अलग-अलग ब्याज दरें ऑफर करते हैं. निवेश से पहले दरों की तुलना करें ताकि आपको अधिकतम रिटर्न मिल सके.
ब्याज दरों की तुलना करें
5 साल की लॉक-इन अवधि वाले टैक्स सेविंग FD में निवेश करने से आपको धारा 80C के तहत टैक्स छूट मिल सकती है.
टैक्स सेविंग FD का विकल्प
वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य निवेशकों की तुलना में अधिक ब्याज दर मिलती है. यह उनके लिए सुरक्षित और लाभकारी विकल्प है.
सीनियर सिटिजन FD
आप चाहें तो ब्याज को मासिक/त्रैमासिक रूप से निकाल सकते हैं या मैच्योरिटी पर एकमुश्त प्राप्त कर सकते हैं. यह आपकी कैश फ्लो जरूरतों पर निर्भर करता है.
ब्याज भुगतान का तरीका चुनें
एक ही समय पर अलग-अलग अवधि की FD में निवेश करें. इससे आपको नियमित अंतराल पर पैसा मिलता रहेगा और ब्याज दरों का फायदा भी. FD को बीच में तोड़ने पर पेनाल्टी लगती है और ब्याज दर भी कम हो जाती है. इसलिए केवल जरूरत पड़ने पर ही ऐसा करें.
FD लैडरिंग स्ट्रैटेजी