अब आसानी से मिलेगा तत्काल टिकट, रेलवे ने लागू किया नया आधार OTP नियम

15 July 2025

VIVEK SINGH

अब IRCTC से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए यूजर को आधार से लिंक अकाउंट जरूरी होगा. OTP वेरिफिकेशन के बिना टिकट बुकिंग नहीं होगी.

  तत्काल टिकट बुकिंग का नया नियम

नया नियम 15 जुलाई 2025 से लागू हो जाएगा. अब तत्काल टिकट बुक करते समय आधार से लिंक मोबाइल पर OTP आएगा, जिससे वेरिफिकेशन करना होगा.

  15 जुलाई से लागू होगा आधार ऑथेंटिकेशन

आधार लिंक यूजर्स को तत्काल बुकिंग विंडो खुलने से 10 मिनट पहले एक्सेस मिलेगा. इससे कंफर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी.

  10 मिनट पहले मिलेगा एक्सेस

बुकिंग के पहले 10 मिनट में केवल आम यूजर ही टिकट बुक कर सकेंगे. एजेंट, बॉट्स और दलाल उस समय टिकट नहीं बुक कर पाएंगे.

  एजेंट और बॉट्स की एंट्री होगी बंद

अगर आपका IRCTC अकाउंट आधार से जुड़ा है, तो आप एक महीने में 24 टिकट बुक कर सकते हैं. बिना आधार लिंक के सिर्फ 12 टिकट ही बुक हो सकते हैं.

  आधार लिंक यूजर को मिलेंगे ज्यादा टिकट

IRCTC वेबसाइट पर लॉग इन करें, 'Authenticate User' पर जाएं, आधार नंबर डालें और OTP से वेरिफाई करें. प्रोसेस सफल होते ही स्क्रीन पर मैसेज दिखेगा.

  IRCTC अकाउंट को आधार से ऐसे करें लिंक

नए नियम के अनुसार, आधार वेरिफिकेशन जरूरी है. जिनके पास आधार नहीं है, वे तत्काल टिकट नहीं बुक कर पाएंगे, रेलवे ने कोई वैकल्पिक तरीका नहीं बताया है.

  बिना आधार नहीं बुक होगा तत्काल टिकट

काउंटर से टिकट बुक करते समय भी आधार नंबर और OTP लगेगा. अगर टिकट कंफर्म नहीं होती तो 2-3 दिन में रिफंड मिल जाएगा.

  काउंटर बुकिंग और रिफंड की जानकारी