13/09/2025
VIVEK SINGH
सेविंग अकाउंट में पड़ा पैसा कम ब्याज देता है. लेकिन ऑटो स्वीप सुविधा से ये पैसा FD में बदलकर 3 गुना ज्यादा ब्याज दिलाता है. इससे आपके पैसों पर बेहतर रिटर्न मिलता है.
यह सुविधा आपके सेविंग अकाउंट से तय सीमा से ज्यादा बैलेंस को ऑटोमैटिकली FD में बदल देती है. इस पर वही ब्याज दर मिलती है जो सामान्य फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलती है.
क्या है ऑटो स्वीप सर्विस
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इसे MOD यानी मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट नाम से चलाता है. सेविंग अकाउंट में अतिरिक्त पैसे अपने आप FD में बदल जाते हैं और जरूरत पड़ने पर वापस खाते में आ जाते हैं.
SBI की MOD स्कीम
SBI ने MOD की न्यूनतम सीमा 35,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दी है. अब ऑटो स्वीप तभी शुरू होगा जब अकाउंट बैलेंस इस लिमिट से अधिक होगा.
बैंक ने बढ़ाई लिमिट
MOD पर ब्याज तिमाही आधार पर मिलता है और यह कंपाउंड होता है. यानी लंबे समय तक पैसा रखने पर ब्याज और भी ज्यादा मिलेगा.
क्वॉर्टरली कंपाउंड इंटरेस्ट
SBI MOD स्कीम में सीनियर सिटीजन को अतिरिक्त ब्याज मिलता है. हालांकि 80 साल से ऊपर के सुपर सीनियर सिटीजन को कोई अतिरिक्त ब्याज नहीं दिया जाता है.
सीनियर सिटीजन को फायदा
ग्राहकों को बार-बार FD बनाने बैंक नहीं जाना पड़ता. ज्यादा बैलेंस अपने आप FD बन जाता है. जरूरत पड़ने पर आप तुरंत FD तोड़कर पैसा इस्तेमाल कर सकते हैं.
ऑटो स्वीप सुविधा के फायदे
SBI ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग या YONO ऐप से इस सुविधा को एक्टिव कर सकते हैं. अन्य बैंकों में भी यह सुविधा लगभग इसी प्रक्रिया से चालू की जा सकती है.
कैसे करें एक्टिव