ये 7 म्यूचुअल फंड्स देंगे दमदार रिटर्न

19 July 2025

VIVEK SINGH

पिछले 3 वर्षों में 25.5% का सालाना रिटर्न देने वाला यह फंड लॉन्ग टर्म निवेश के लिए बेहतरीन माना जाता है. इसका AUM 1.03 लाख करोड़ रुपये से अधिक है, जो इसे बेहद भरोसेमंद बनाता है.

  पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड

इस हाइब्रिड फंड ने 10 साल में 15.03% सालाना रिटर्न दिया है. यह फंड कम जोखिम के साथ अच्छा रिटर्न देने वालों के लिए परफेक्ट है, खासकर जब इक्विटी में सीधा निवेश नहीं करना चाहते.

  HDFC बैलेंस्ड एडवांटेज फंड

यह फंड 3 सालों में करीब 33.7% का जबरदस्त रिटर्न दे चुका है. इसका AUM 79,717 करोड़ रुपये है, जो इसे HDFC की दूसरी सबसे बड़ी इक्विटी स्कीम बनाता है.

  HDFC मिड कैप फंड

18.5% तीन साल का रिटर्न देने वाला यह फंड इक्विटी और डेट का बैलेंस बनाकर चलता है. इसका साइज 75,639 करोड़ रुपये है और यह स्थिर रिटर्न की चाहत रखने वालों के लिए अच्छा विकल्प है.

  SBI इक्विटी हाइब्रिड फंड

यह फंड स्थिरता पसंद करने वाले निवेशकों के लिए आदर्श है. इसने 3 वर्षों में 23.4% का रिटर्न दिया है और SIP पर 27 वर्षों में 17.40% सालाना रिटर्न दिया है.

  ICICI प्रू लार्ज कैप फंड

कोटक का यह फंड बाजार की अस्थिरता से ज्यादा प्रभावित नहीं होता. AUM 67,362 करोड़ रुपये और 7.7% रिटर्न के साथ यह कम जोखिम वाला हाइब्रिड विकल्प है.

  कोटक आर्बिट्रेज फंड

1 साल में 33.13% का रिटर्न और लॉन्च के बाद से 24.10% का प्रदर्शन इसे एक आक्रामक ग्रोथ फंड बनाता है. यह मिडकैप सेगमेंट में अच्छा अवसर प्रदान करता है.

  मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड

हर फंड का प्रदर्शन समय के साथ बदल सकता है. सही स्कीम चुनना और बाजार विशेषज्ञ की सलाह लेना बेहद जरूरी है ताकि नुकसान से बचा जा सके और बेहतर रिटर्न मिल सके.

  निवेश से पहले करें रिसर्च