2 August 2025
Satish Vishwakarma
अगर आप हर महीने 1,000 रुपये का निवेश करना चाहते हैं और सोच रहे हैं कि कहां बेहतर रिटर्न मिलेगा तो SIP और PPF दोनों ही बेहतरीन ऑप्शन हैं. लेकिन कौन-सा ज्यादा फायदेमंद है 15 साल बाद चलिए जानते हैं.
Public Provident Fund यानी PPF एक सरकारी योजना है जो पूरी तरह सुरक्षित मानी जाती है. इसमें 15 साल का लॉक-इन होता है और हर साल 7.1 फीसदी का कंपाउंड ब्याज मिलता है.
क्या है पीपीएफ ?
अगर आप हर महीने 1,000 रुपये PPF में डालते हैं, तो 15 साल में कुल निवेश 1.8 लाख रुपये होगा. और 7.1 फीसदी सालाना ब्याज पर आपको करीब 3.25 लाख रुपये का टैक्स-फ्री रिटर्न मिलेगा.
1,000 महीने पर कितना मिलेगा?
SIP यानी Systematic Investment Plan में आप हर महीने म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं. यह आमतौर पर इक्विटी आधारित होता है और इसका रिटर्न शेयर बाजार पर निर्भर करता है.
क्या है SIP?
अगर आप 1,000 रुपये की SIP 15 साल तक करते हैं और औसतन 12 फीसदी सालाना रिटर्न मानें, तो आपको करीब 5.47 लाख रुपये का रिटर्न मिल सकता है.
SIP में 1,000 रुपये महीने पर क्या मिलेगा?
PPF में ब्याज टैक्स-फ्री होता है, लेकिन पैसा 15 साल तक लॉक रहता है. SIP में पैसा कभी भी निकाला जा सकता है, लेकिन 1.25 लाख से ज्यादा के मुनाफे पर 12.5 फीसदी टैक्स देना होता है. तरलता के मामले में SIP आगे है, सुरक्षा में PPF.
टैक्स और तरलता में फर्क
अगर आप तय और सुरक्षित रिटर्न चाहते हैं तो PPF आपके लिए अच्छा है. अगर आप कुछ रिस्क लेने को तैयार हैं और ज़्यादा रिटर्न चाहते हैं, तो SIP बेहतर हो सकता है.
कौन सा बेहतर है?