13 July 2025
Satish Vishwakarma
2025 में स्मार्टफोन सिर्फ कैमरा या प्रोसेसर तक सीमित नहीं हैं. अब इनमें AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आपके हर काम को और आसान बना रहा है. चाहे फोटो एडिट करना हो या फिर कोई लंबा मैसेज समझना हो.
सैमसंग का ये फ्लैगशिप फोन Galaxy AI के साथ काफी पावरफुल हो गया है. Writing Assist आपकी ईमेल या पोस्ट को बेहतर बनाता है. रियल-टाइम कॉल ट्रांसलेशन, शैडो रिमूवल और Instant Slow-Mo जैसे फीचर इसे काफी स्मार्ट बनाते हैं.
Samsung Galaxy S25 Ultra
गूगल का ये फोन Gemini Nano AI पर काम करता है. रिकॉर्डर ऐप ऑडियो को तुरंत ट्रांसक्राइब और समरी में बदल देता है. स्क्रीन पर किसी भी चीज को घेरिए और Google सर्च कीजिए. Magic Editor और Best Take फोटो को बेहतर बनाते हैं.
Google Pixel 9 Pro
OnePlus ने 2025 में AI को और प्रैक्टिकल बना दिया है. AI Plus Mind समझ जाता है कि आप क्या करना चाहते हैं, जैसे फोटो से डेटा निकालकर कैलेंडर में जोड़ना. AI VoiceScribe कॉल्स को रिकॉर्ड और समरी कर देता है.
OnePlus 13s
HyperOS 2 के साथ Xiaomi ने अपने AI फीचर्स को और बढ़ा दिया है. वीडियो कॉल्स में AI सबटाइटल मिलते हैं. नोट्स और मीटिंग को ऑटोमेटिक समरी में बदला जा सकता है. AI Portrait फीचर आपकी फोटो को नए सेटिंग्स और पोज में बदल सकता है.
Xiaomi 15 Ultra
Apple ने iOS 18 में Apple Intelligence के साथ AI को अच्छे से अपनाया है. Writing Tools टेक्स्ट को समरी या टेबल में बदल सकता है. Siri अब ChatGPT से भी जवाब दिला सकता है.
iPhone 16 Pro
AI फीचर्स आज सिर्फ टाइम बचाने के लिए नहीं, बल्कि काम को ज्यादा आसान और समझदार बनाने के लिए जरूरी हो गए हैं. ये फोन न सिर्फ तेज़ हैं, बल्कि समझदारी से आपके काम में मदद करते हैं — चाहे आप प्रोफेशनल हों या स्टूडेंट.
आखिर क्यों जरूरी है AI स्मार्टफोन