22 July 2025
VIVEK SINGH
शेयर मार्केट में हमेशा वही पैसा लगाएं जो एक्स्ट्रा हो. लोन या उधारी का पैसा लगाने से नुकसान होने पर आर्थिक संकट बढ़ सकता है.
अपनी उम्र, फाइनेंशियल स्थिति और रिटायरमेंट लक्ष्यों को ध्यान में रखकर ही रिस्क लें. सोच-समझकर किया गया निवेश ही फायदा देगा.
पहले रिस्क को समझें
सारा पैसा एक ही कंपनी के शेयर में लगाना खतरे से खाली नहीं. अलग-अलग कंपनियों में निवेश कर रिस्क को कम करें.
एक स्टॉक पर दांव न लगाएं
शेयर में निवेश से पहले टर्म लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस लें. इससे अचानक नुकसान या मेडिकल इमरजेंसी में बैकअप रहेगा.
इंश्योरेंस लें जरूर
सिर्फ शेयर मार्केट पर निर्भर न रहें. PPF, FD या RD जैसे सुरक्षित निवेश विकल्पों में भी पैसा लगाएं ताकि संतुलन बना रहे.
सुरक्षित निवेश भी रखें
शेयर खरीदते समय अलग-अलग सेक्टर्स और कंपनियों को शामिल करें. इससे लॉन्ग टर्म में रिस्क घटेगा और रिटर्न बेहतर मिलेगा.
डायवर्स बनाएं पोर्टफोलियो
हर महीने निवेश की एक तय राशि तय करें और अपने पोर्टफोलियो को समय-समय पर रिव्यू करें. यह आदत निवेश में सफलता लाएगी.
अनुशासन और बैलेंस जरूरी
निवेश से पहले शेयर बाजार के काम करने के तरीके को जानें. ऑनलाइन आर्टिकल, वीडियो या जानकारों से मार्गदर्शन लें.
बाजार को पहले समझें