24/12/2025
Kumar Saket
2025 SUV लॉन्च के मामले में काफी शानदार रहा है, ऐसे में कार निर्माता कंपनियां अब 2026 में कुछ बेहतरीन मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही हैं. अगर आप भी नए साल में SUV लेने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए 2026 में लॉन्च होने वाली ये 5 SUVs जबरदस्त साबित हो सकती है.
Mahindra की फ्लैगशिप XUV 700 का लोकप्रिय फेसलिफ्ट 5 जनवरी को आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने जा रहा है. अब XUV 7X0 के नाम से जानी जाने वाली, कार निर्माता की ICE फ्लैगशिप को नया एक्सटीरियर डिजाइन और केबिन के अंदर हाई-टेक अपग्रेड मिलेंगे. 7XO पहली ICE महिंद्रा SUV होगी जिसमें XEV 9e और 9S इलेक्ट्रिक SUV रेंज का ट्रिपल-स्क्रीन लेआउट दिया गया है.
Mahindra XUV 7XO (700)
Tata की पेट्रोल-आधारित गाड़ियों की श्रृंखला, एसयूवी सेगमेंट में अपने प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देने की रणनीति का हिस्सा है. Harrier पेट्रोल के बारे में सभी तकनीकी जानकारी सामने आ चुकी है, लेकिन इसकी आधिकारिक कीमतें 5 जनवरी को घोषित की जाएंगी.
Tata Harrier Petrol
SUV लॉन्च रणनीति के तहत, Nissan India जनवरी 2026 की शुरुआत में देश में Gravite 7-सीटर एमपीवी लॉन्च करने की तैयारी में है. ग्रेविटे के साथ निसान किफायती MPV सेगमेंट में प्रवेश करेगी, और इसके तुरंत बाद इसकी Tekton C-SUV भी लॉन्च की जाएगी.
Nissan Gravite
Harrier की तरह ही, Safari पेट्रोल की कीमतें भी 5 जनवरी को घोषित की जाएंगी. लॉन्च होने के बाद, Safari पेट्रोल उन SUV से मुकाबला करेगी जो डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन विकल्प पेश कर रहे थे, जबकि Safari केवल डीजल वेरिएंट में उपलब्ध थी.
Tata Safari Petrol
इन पांचों लॉन्च में सबसे ज्यादा इंतजार नई रेनॉ डस्टर C-सेगमेंट SUV का है. यह कार 26 जनवरी को लॉन्च होने वाली है. लॉन्च के बाद नई डस्टर का मुकाबला हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी पॉपुलर SUVs से होगा. खास बात यह है कि कभी इसी सेगमेंट को बनाने में रेनॉ डस्टर की बड़ी भूमिका रही है.
New Renault Duster