दिवाली पर ये सरकारी बैंक दे रहे सबसे सस्ता कार लोन, चेक करें पूरी लिस्ट

12/10/2025

Kumar Saket

दिवाली जैसे खास त्योहारी मौके पर कई लोग नई कार खरीदना चाहते हैं. खासकर, GST सुधार और कार कंपनियों की ओर से मिल रहे भारी डिस्काउंट के बाद. लेकिन, इसके लिए सही कार लोन चुनना जरूरी है. जानिए दिवाली के मौके पर कौन से बैंक दे रहे सबसे सस्ता कार लोन.

Car Loan

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का ब्याज दर 7.80% से 9.70% तक है. 5 लाख रुपये के लोन पर 5 साल की अवधि में EMI 10,090 से 10,550 रुपये होगी. त्योहारी ऑफर में प्रोसेसिंग फीस मुफ्त है.

Union Bank of India

पंजाब नेशनल बैंक की ब्याज दर 7.85% से 9.70% तक है. 5 लाख रुपये के लोन पर EMI 10,102 से 10,550 रुपये के बीच आएगी. प्रोसेसिंग फीस 0.25% यानी 1,000 से 1,500 रुपये तक हो सकती है.

PNB

बैंक ऑफ बड़ौदा में ब्याज दर 8.15% से 11.60% है. इसी लोन पर EMI 10,174 से 11,021 रुपये तक होगी. प्रोसेसिंग फीस अधिकतम 2,000 रुपये है.

BoB

केनरा बैंक 7.70% से 11.70% की ब्याज दर दे रहा है. EMI 10,067 से 11,047 रुपये के बीच होगा. प्रोसेसिंग फीस 0.25% यानी 1,000 से 5,000 रुपये तक हो सकती है.

Canara Bank

बैंक ऑफ इंडिया का ब्याज दर 7.85% से 12.15% तक है. EMI 10,102 से 11,160 रुपये होगी. प्रोसेसिंग फीस 0.25% यानी 2,500 से 10,000 रुपये तक.

BOI

यूको बैंक में ब्याज दर 7.60% से 10.25% है. 5 साल के लोन पर EMI 10,043 से 10,685 रुपये आएगी. प्रोसेसिंग फीस 0.50% यानी 5,000 रुपये तय है.

UCO Bank

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ब्याज दर 8.80% से 9.90% है. EMI 10,331 से 10,599 रुपये होगी. SBI में प्रोसेसिंग फीस नहीं लगती.

SBI