20 July 2025
Satish Vishwakarma
बारिश का मौसम सिर्फ ठंडी हवा और हरियाली लेकर नहीं आता, बल्कि यह किचन गार्डनिंग के शौकीनों के लिए एक सुनहरा मौका भी होता है. जैसे-जैसे आसमान से बारिश की बूंदें गिरती हैं, मिट्टी नम होती है और तापमान में नमी बढ़ती है.
ऐसे मौसम में कुछ खास ट्रॉपिकल फल तेजी से उगते हैं. चाहे आपके पास एक छोटा सा आंगन हो या बालकनी में कुछ गमले, मानसून के दौरान आप भी घर पर स्वादिष्ट और पौष्टिक फल उगा सकते हैं.
कौन से फल उगाएं?
केले का पौधा मानसून में सबसे तेजी से बढ़ने वाले पौधों में से एक है। यह नमी और गर्म तापमान में खूब फलता-फूलता है. अगर आपके पास थोड़ी धूप वाली खुली जगह है और वहां पानी भरता नहीं है, तो केले का पौधा जरूर लगाएं.
केला
अगर आपके पास सीमित जगह है लेकिन आप घर पर फल उगाना चाहते हैं, तो पपीता एक बेहतरीन विकल्प है. यह छोटा सा पौधा भी तेजी से बढ़ता है और ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है. पपीते के बीज सीधे मिट्टी में बोएं या पौधा लगाएं और उसे ऐसी जगह रखें जहां सीधी धूप आती हो.
पपीता
अनानास एक ऐसा फल है जिसे आप गमले में भी उगा सकते हैं और इसकी खास बात यह है कि यह बहुत कम देखभाल मांगता है. मानसून का नम और गर्म माहौल इसके लिए एकदम अनुकूल है.
अनानास
अमरूद भारत में हर जगह उगने वाला फल है, लेकिन मानसून इसका सबसे उपयुक्त समय है. इस मौसम में आप या तो नया पौधा लगा सकते हैं या पुराने पेड़ की हल्की छंटाई कर सकते हैं ताकि नए फलदार डंठल निकलें.
अमरूद
अगर आप अपने गार्डन में कुछ खास और अलग लगाना चाहते हैं, तो पैशन फ्रूट एक उत्तम विकल्प है. यह बेल के रूप में बढ़ता है और इसके सुंदर बैंगनी या पीले फल किसी गहने जैसे दिखते हैं.
पैशन फ्रूट