10/10/2025
Kumar Saket
सितंबर 2025 में जीएसटी 2.0 के लागू होने से भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट को खुशखबरी मिली. नए जीएसटी ढांचे ने वाहनों पर टैक्सेशन में महत्वपूर्ण बदलाव किए, स्लैब को सरल बनाया और कुछ उपकरों को हटाया जो पहले कार की कीमतों को बढ़ाते थे.
3.70 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत से शुरू. भारत की पसंदीदा एंट्री-लेवल हैचबैक, मारुति ऑल्टो K10, की कीमतों में GST 2.0 के बाद सबसे बड़ी कटौती हुई है. वेरिएंट के आधार पर, इसकी कीमतों में ₹1.08 लाख तक की कमी आई है, जिससे यह पहली बार खरीदने वालों के लिए और भी आकर्षक हो गई है.
Maruti Suzuki Alto K10
₹4.99 लाख एक्स-शोरूम कीमत से शुरू. tallboy Wagon R को भी नए जीएसटी दर का लाभ मिला है. अपने 1.0-लीटर और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ, यह मॉडल 18% कर स्लैब के अंतर्गत आता है. जीएसटी 2.0 के बाद, इसके कई वेरिएंट ₹80,000 तक सस्ते हो गए हैं, जिससे एक परिवार-अनुकूल और बजट-अनुकूल हैचबैक के रूप में इसकी स्थिति और मजबूत हुई है.
Maruti Suzuki Wagon R
₹4.57 लाख एक्स-शोरूम कीमत से शुरू. टाटा मोटर्स की लोकप्रिय हैचबैक, Tiago की कीमत में भी लगभग ₹75,000 की भारी कटौती की गई है. अपनी मजबूत बॉडी और सेफ्टी फीचर्स के लिए जानी जाने वाली, Tiago अब हैचबैक सेगमेंट में और भी मजबूत हो गई है.
Tata Tiago
₹5.47 लाख एक्स-शोरूम कीमत से शुरू. Hyundai Grand i10 Nios की कीमत में ₹74,000 तक की कमी हुई है, जो पेट्रोल और CNG दोनों वेरिएंट्स पर लागू है.
Hyundai Grand i10 Nios
₹6.87 लाख एक्स-शोरूम कीमत से शुरू. हैचबैक सेगमेंट में थोड़ी ऊंची स्थिति में होने के बावजूद, छोटी कार के मानदंडों पर खरी उतरने वाली हुंडई i20 के कुछ वेरिएंट अब ज्यादा किफायती भी हो गए हैं.
Hyundai i20