Samsung Galaxy S25 Ultra को टक्कर देंगे ये 5 स्मार्टफोन्स, मिलेगी जबरदस्त कैमरा क्वालिटी

14/11/2025

Kumar Saket

अगर आपको लगता है कि Samsung Galaxy S25 Ultra में सबसे बेहतरीन कैमरा फीचर्स हैं, तो जरा ठहरिए. ये 5 दमदार स्मार्टफोन्स आपका फैसला बदल सकते हैं. इनमें Xiaomi 15 Ultra, iPhone 17 Pro, OnePlus 13 जैसे स्मार्टफोन्स शामिल हैं. चलिए इसकी खासियत के बारे में जानते हैं.

Samsung Galaxy S25 Ultra

Xiaomi 15 Ultra में 50MP + 200MP (पेरिस्कोप टेलीफोटो) ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. सेल्फी के लिए, डिवाइस में 32MP का फ्रंट सिंगल कैमरा दिया गया है. लेजर AF, कलर स्पेक्ट्रम सेंसर, Leica लेंस और डुअल-LED फ्लैश के साथ, Xiaomi 15 Ultra फोटोग्राफी को एक नए स्तर पर ले जाता है.

Xiaomi 15 Ultra (₹1,09,999)

अपने बेहतरीन कैमरा फीचर्स के साथ, iPhone 17 Pro में ट्रिपल 48MP कैमरा और 18MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसके अलावा, इस डिवाइस में डुअल-LED, डुअल-टोन फ्लैश, HDR और Dolby Vision HDR जैसे फीचर्स हैं, जो शानदार तस्वीरें क्लिक करते हैं और Samsung Galaxy S25 Ultra को कड़ी टक्कर देते हैं.

iPhone 17 Pro (₹1,49,900)  

OnePlus 13 में लेजर फोकस, Hasselblad कलर कैलिब्रेशन, डुअल-LED फ्लैश, HDR और पैनोरमा जैसे फीचर्स हैं, जो इसके 50 MP के ट्रिपल रियर कैमरे में 3x ऑप्टिकल जूम भी देते हैं. 32MP के सेल्फी कैमरे के साथ यह यूनिट शानदार सेल्फी एक्सपीरियंस देता है.

OnePlus 13 (₹62,948)  

Oppo Find X9 Pro भारत में 18 नवंबर को लॉन्च होगा और इस स्मार्टफोन में 3x ऑप्टिकल जूम और मल्टी-डायरेक्शनल PDAF के साथ 50MP+200MP का डुअल रियर कैमरा होने की उम्मीद है. सेल्फी के लिए, Oppo Find X9 Pro में 50MP का फ्रंट कैमरा है, जो साबित करता है कि यह Samsung Galaxy S25 Ultra का एक बेहतरीन ऑप्शन होगा.

Oppo Find X9 Pro (₹99,999)  

Google Pixel 10 Pro में 50MP + 48MP + 48MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो शानदार और रियलिस्टिक इमेज कैप्चर करता है. सेल्फी के लिए इसमें 42MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. यह फोन Samsung Galaxy S25 Ultra को कड़ी टक्कर देता है, क्योंकि इसमें LED फ्लैश, पिक्सल शिफ्ट, और अल्ट्रा-HDR जैसे एडवांस फीचर्स शामिल हैं.

Google Pixel 10 Pro (₹68,630)