13 September 2025
Kumar Saket
भारत के बैंकों में जमा पैसा पूरे देश में एक जैसा नहीं है. देश की आर्थिक तस्वीर पर एक दिलचस्प रिपोर्ट सामने आई है. इससे पता चलता है कि देश की आर्थिक गतिविधियां कुछ खास राज्यों में केंद्रित हैं. जहां इन राज्यों में पैसा ज्यादा है, वहीं पूर्वोत्तर (North-East) और अन्य छोटे राज्यों का बैंक डिपॉजिट में हिस्सा बहुत कम है.
भारत के सभी बैंकों में कुल जमा रकम का 54% हिस्सा सिर्फ 5 राज्यों के लोगों का है. यानी देश के बाकी के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मिलाकर सिर्फ 46% जमा राशि ही बचती है.
देश का आधे से ज्यादा पैसा सिर्फ 5 राज्यों में
हिस्सा: 15.4%. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई होने की वजह से महाराष्ट्र इस लिस्ट में टॉप पर है. यहां बड़ी कंपनियों के हेड ऑफिस और फाइनेंशियल सर्विसेज ज्यादा हैं, इसलिए यहां बैंकों में जमा पैसा सबसे अधिक है.
महाराष्ट्र
हिस्सा: 9.1%. उत्तर प्रदेश देश का सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य है. ज्यादा लोगों की वजह से यहां बैंक डिपॉजिट का आकार भी बहुत बड़ा है और राज्य की अर्थव्यवस्था भी तेजी से बढ़ रही है.
उत्तर प्रदेश
हिस्सा: 9.0%. कर्नाटक, खासकर बेंगलुरु भारत की टेक राजधानी है. यहां IT कंपनियों और स्टार्ट-अप्स की भरमार है, जिसकी वजह से यहां लोगों की आमदनी ज्यादा है और बैंकों में जमा रकम भी.
कर्नाटक
हिस्सा: 8.4%. तमिल नाडु एक बहुत बड़ा औद्योगिक केंद्र है. यहां मैन्युफैक्चरिंग, ऑटोमोबाइल और IT सेक्टर बहुत मजबूत हैं. इस औद्योगिक विकास का सीधा असर यहां के बैंक डिपॉजिट्स पर देखने को मिलता है.
तमिल नाडु
हिस्सा: 7.9%. गुजरात व्यापार और उद्योग के लिए जाना जाता है. यहां के लोग business में आगे हैं और राज्य में industries बहुत हैं. इस उद्यमी होने की वजह से गुजरात टॉप-5 राज्यों में शामिल है.
गुजरात