18/10/2025
Kumar Saket
Google Pixel 10 अपनी बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए जाना जाता है, लेकिन 2025 में यह अकेला स्टार नहीं है. कई Android फ्लैगशिप फोन और यहां तक कि नए iPhone भी एडवांस्ड सेंसर, प्रो-लेवल वीडियो रिकॉर्डिंग और शानदार इमेज क्वालिटी के साथ इसे टक्कर देते हैं.
कीमत 79,999 रुपये. Samsung Galaxy S24 Ultra एक पावरफुल क्वाड-कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 200MP का वाइड सेंसर, 5x ऑप्टिकल जूम वाला 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो, 10MP का 3x टेलीफोटो और 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है. यह 8K रिकॉर्डिंग, HDR10+ और Laser Auto Focus को भी सपोर्ट करता है.
Samsung Galaxy S24 Ultra
₹82,900 की शुरुआती कीमत वाला iPhone 17 शानदार कैमरा फीचर्स के साथ आता है. इसमें डुअल 48MP रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है, जिसमें वाइड सेंसर और अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल हैं, जो हर फोटो में बेहतरीन डिटेल प्रदान करते हैं. इसका 18MP सेल्फी कैमरा 4K Dolby Vision HDR और 3D स्पैशियल ऑडियो सपोर्ट करता है.
iPhone 17
₹65,999 की कीमत वाला Vivo X200 अपने ट्रिपल 50MP रियर कैमरा सेटअप की वजह से खास है. इसमें मेन सेंसर पर OIS, 3x टेलीफोटो लेंस, और अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है. Zeiss ऑप्टिक्स से लैस यह फोन प्रोफेशनल-ग्रेड फोटोग्राफी प्रदान करता है. वहीं, इसका 32MP 4K सेल्फी कैमरा भी शानदार क्वालिटी देता है.
Vivo X200
68,999 रुपये में उपलब्ध, ओप्पो फाइंड एक्स8 में 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें वाइड, 3x पेरिस्कोप जूम और हैसलब्लैड द्वारा ट्यून किए गए अल्ट्रावाइड लेंस हैं. डॉल्बी विजन 4K वीडियो और 32MP 4K फ्रंट कैमरे के साथ आता है.
Oppo Find X8
89,999 रुपये की शुरुआती कीमत वाला, Galaxy S25+ 50MP का प्राइमरी लेंस, 10MP का 3x टेलीफोटो कैमरा और सुपर स्टेडी वीडियो के साथ 12MP का अल्ट्रावाइड सेंसर प्रदान करता है. 8K रिकॉर्डिंग और HDR10+ को सपोर्ट करने वाला है.
Samsung Galaxy S25+
63,998 रुपये की कीमत वाला OnePlus 13 शानदार 6.82-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 8 Elite चिप और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ हैसलब्लैड-ट्यून्ड ट्रिपल 50MP कैमरों से लैस है. इसकी 8K रिकॉर्डिंग और पावरफुल 6000mAh की बैटरी इसे और भी खास बनाता है.
OnePlus 13