इन 7 गलतियों से रुक सकती है आपकी पेंशन

19  August 2025

Satish Vishwakarma 

पेंशन जीवन भर की कमाई का सहारा होती है, लेकिन अगर कुछ छोटी-छोटी गलतियां हो गईं तो आपकी पेंशन रुक सकती है. आइए जानते हैं वो 7 वजहें और उनके हल.

पेंशन

अगर आप महीनों तक पेंशन नहीं निकालते तो बैंक को शक हो सकता है. ऐसे में अकाउंट को जांच के लिए होल्ड किया जा सकता है.

 लंबे समय तक पेंशन न निकालना

अगर 6 महीने या उससे ज्यादा समय तक अकाउंट में कोई लेनदेन नहीं हुआ तो बैंक अस्थायी रूप से खाता फ्रीज कर सकता है.

बैंक खाता फ्रीज

हर साल नवंबर में जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) देना अनिवार्य है. न देने पर पेंशन तुरंत रोक दी जाती है. 

लाइफ सर्टिफिकेट 

अगर पेंशन लगातार नहीं निकाली जा रही, तो बैंक पेंशनर से सत्यापन के लिए कह सकता है. इसे पूरा न करने पर भुगतान रुक सकता है.

 बैंक द्वारा सत्यापन न कराना

पेंशनर के जीवित रहते उनकी पेंशन पर केवल उन्हीं का अधिकार होता है. कोई भी नामांकित या परिजन पैसे नहीं निकाल सकता.

नामांकित या वारिस का हस्तक्षेप

पेंशन खाते में आधार, मोबाइल नंबर और KYC अपडेट न होने पर लेनदेन में दिक्कत आ सकती है और पेंशन रुक सकती है.

आधार या KYC अपडेट न होना

हर साल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करें. अपना अकाउंट एक्टिव रखें.  KYC और आधार अपडेट करें. किसी भी बैंक कॉल या सत्यापन को नजरअंदाज न करें.  इससे आपकी पेंशन बिना रुकावट मिलती रहेगी. 

कैसे करें करें दुरुस्त?